लोकसभा चुनाव 2024: 'मतगणना के बीच हुड़दंग मचा सकती है सपा ..!', भाजपा प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने चुनाव आयोग जाकर दर्ज की शिकायत
- भाजपा ने सपा पर लगाया आरोप
- मतगणना के दौरान यूपी में सपा के हुड़दंग मचाने की संभावना
- भाजपा ने चुनाव आयोग जाकर दर्ज की शिकायत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में आज यानी 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने है। लेकिन, इससे पहले उत्तरप्रदेश में भाजपा ने समाजवादी पार्टी पर मतगणना में हुड़दंग मचाने के प्रयास का आरोप लगाया है। इस संबंध में भाजपा ने सोमवार को निर्वाचन आयोग से शिकायत भी दर्ज करवाई। भाजपा प्रतिनिधमंडल ने आयोग में जाकर एक ज्ञापन भी दिया है। इस ज्ञापन में भाजपा ने लिखा है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष की प्रेस कांफ्रेंस होने के बाद सपा कार्यकर्ताओं मतदगणना में अड़चन डालने का प्रयास करेंगे।
चुनाव आयोग से की शिकायत
चुनाव आयोग में भाजपा प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक, स्वतंत्र देव सिंह और जीपीएस राठौर उपस्थित थे। इसे लेकर राज्य के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से चर्चा की। इसके बाद उन्होंने न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा, "हमने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से अपील की है कि वे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए राज्य में दंगे भड़काने की कोशिश करने के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई करें।"
डिप्टी सीएम ने की कार्रवाई की मांग
उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "हमने शिकायत की है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस किस तरह से प्रदेश में माहौल बिगाड़े की कोशिश कर रही है। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतगणना होनी चाहिए। समाजवादी पार्टी के नेता दंगाइयों की भाषा बोल रहे हैं। हमने आयोग से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।"