हार पर चर्चा: बीजेपी की हार पर मंथन करेगी RSS, जल्द होगी बड़ी बैठक

  • आरएसएस बीजेपी की हार पर करेगी चर्चा
  • चुनाव से पहले बीजेपी ने दिया था '400 पार' का नारा
  • केरल में समन्वय बैठ करेगी आरएसएस

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-14 14:18 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी लगातार तीसरी बार खुद के दम के पर बहुमत पाने में असफल रही। हालांकि, बीजेपी ने एनडीए में शामिल घटक दल के साथ केंद्र में सरकार बना ली है। इस बार के चुनाव में बीजेपी को हिंदी भाषी राज्यों के अलावा अन्य राज्यों में भी नुकसान उठाना पड़ा है। इस बीच सूत्रों से पता चला है कि अब आरएसएस बीजेपी की हार को लेकर मंथन करने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, आरएसएस की समन्वय बैठक अगले महीने होने वाली है। 

केरल ही में ही क्यों हो रहा बैठक?

बीजेपी ने इस बार '400 पार' का नारा दिया था। जो कि नतीजे आने के बाद बुरी तरह से फेल हो गया। ऐसे में बीजेपी की इतनी बड़ी हार का मंथन आरएसएस केरल के पलक्कड़ में 31 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक करेगी। चुनाव के बाद संघ की ओर से इतनी बड़ी बैठक का आयोजन पहली बार होने जा रहा है। इस बैठक में संगठन के कई प्रमुख अधिकारी भी शामिल होंगे। साथ ही, पिछली बार संघ की इतनी बड़ी बैठक सितंबर 2023 में हुई थी। केरल के पलक्कड़ में पार्टी इसलिए इतनी बड़ी बैठक करने जा रही है क्योंकि, बीजेपी का खाता पहली बार केरल में खुला है। बता दें कि, बीजेपी ने चुनाव से पहले दक्षिण भारत में अपनी स्थिति को मजबूत करने में काफी जोर दिया था। 

दक्षिण भारत में बीजेपी ने किया बेहतर प्रदर्शन

सूत्रों के मुताबिक, केरल में आरएसएस की बैठक होने से राज्य में बेहतर संदेश जाएगा। राज्य में पहली बार बीजेपी को त्रिशूर सीट से अभिनेता-राजनेता सुरेश गोपी ने जीत दिलाई है। आरएसएस की कोशिश है कि बीजेपी लगातार दक्षिण भारत में बेहतर प्रदर्शन करें। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दक्षिण भारत से 29 सीटें जीती थीं। वहीं, इस बार भी पार्टी ने 29 ही सीटें जीती हैं। हालांकि, इस बार कर्नाटक में बीजेपी को काफी नुकसान हुआ। लेकिन पार्टी ने कर्नाटक में खोई हुई सीटों की भरपाई तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और केरल से की है। जहां पहले बीजेपी काफी कमजोर हुआ करती थी। हालांकि, दक्षिण भारत में पार्टी का विस्तार होने से नुकसान कम उठाना पड़ा है। 

Tags:    

Similar News