लोकसभा चुनाव 2024: 200 सीटों पर मिलेगी आसान जीत, बढ़ेगा वोट शेयर! बीजेपी-कांग्रेस का ऐसा रहेगा प्रदर्शन
- लोकसभा चुनाव को लेकर विश्लेषकों ने दी अपनी राय
- 200 सीटों पर आसान जीत हासिल कर सकती है भाजपा
- 3 से 4 फीसदी बढ़ सकता है वोट परसेंट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने का समय शेष बचा है। ऐसे में देश के सभी राजनीतिक दल इसकी तैयारियों में जुटे गए हैं। इस बीच भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन और विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन में सियासी सीट शेयरिंग, प्रत्याशियों के चयन और चुनावी रणनीति को लेकर चर्चाओं का दौर शुरु हो गया है। इस बीच चुनावी विश्लेषकों ने भी 2024 के चुनावी दंगल को लेकर अपने-अपने अनुमान लगाना शुरु कर दिए हैं। ऐसा ही एक अनुमान सत्ताधारी भाजपा को लेकर भी लगाया गया है, जिसके मुताबिक यदि अगले चार महीनों के अंदर इंडिया गठबंधन कोई बड़ा दांव चलने में विफल होता है तो भाजपा के लिए साल 2014 और 2019 के चुनावों के जैसे ही 2024 का लोकसभा चुनाव जीतना भी आसान हो जाएगा।
कांग्रेस से सीधी लड़ाई में पलड़ा भारी
चुनावी विश्लेषकों के मुताबिक अगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की सबसे अच्छी स्थिति उन सीटों पर होगी जहां उसकी कांग्रेस से सीधी लड़ाई है। उनका मानना हैं कि देश की 180 से लेकर 200 लोकसभा सीटें तो ऐसी हैं जहां भाजपा आसानी से जीत हासिल कर सकती है जो की एक बड़ा आंकड़ा है। क्योंकि केंद्र में सरकार बनाने के लिए 272 सीटें जीतना जरुरी है। ऐसे में यदि बीजेपी इन राज्यों में 180 से 200 सीटों पर आसान जीत हासिल करती हुई नजर आ रही है तो 272 तक के जादूई आंकड़े तक पहुंचना उसके लिए बेहद आसान हो जाएगा।
चुनावी विश्लेषकों ऐसा अनुमान इसलिए लगा रहे हैं कि 7 राज्यों(यूपी, एमपी, उत्तराखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, गुजरात) की करीब 200 सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी में सीधा मुकाबला है। इन सीटों पर पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की थी, इस दौरान उसका स्ट्राइक रेट 95 फीसदी था। इस हिसाब से देखें तो तब से लेकर अब तक इन राज्यों के सियासी हालात ज्यादा कुछ बदले नहीं हैं। इनमें से एमपी, यूपी, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड जैसे बड़े राज्यों में तो अभी बीजेपी की ही सरकार है। जिसका फायदा उसे आम चुनावों में भी मिल सकता है।
इसके साथ ही देश में लोकसभा सीटों के लिहाज से सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में एबीपी, आजतक और कई मीडिया चैनल अपने सर्वे में बीजेपी को 80 में से 70 सीटें मिलने का अनुमान जता रहे हैं। इसकी पीछे की वजह यह है कि एक तो बीते कई दशकों के बाद यूपी में सरकार रिपीट हुई है। वहीं दूसरी वजह सीएम योगी आदित्यनाथ की यहां लोकप्रियता है जो कि दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। विश्लेषकों का मानना है कि इस बार भी योगी-मोदी की जोड़ी यहां बड़ा कमाल दिखा सकती है।
वहीं, गुजरात में भी कई दशकों से भाजपा का दबदबा रहा है। इसके अलावा उत्तराखंड और हिमाचल जैसे राज्यों में भी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए भी यह माना जा रहा है कि यहां भी उसे कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों से टक्कर लेने में कुछ खास दिक्कत नहीं होगी। इधर, हिंदी पट्टी राज्यों में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में मिली हार से भी कांग्रेस का मनोबल टूटा हुआ है।
भाजपा का वोट शेयर 40 प्रतिशत पार जाने का अनुमान
लाइव हिंदुस्तान ने एग्जिट पोल्स और चुनावों का अध्ययन करने वाले यशवंत देशमुख के हवाले से बताया है कि 2019 के मुकाबले 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का वोट प्रतिशत 3 फीसदी तक बढ़ सकता है। यदि ऐसा होता है तो भाजपा को वोट शेयर 40 फीसदी के पार जा सकता है। हालांकि, वोट शेयर कितनी सीटों में कन्वर्ट होगा, वो बता पाना तोड़ा कठिन है। हां ये जरूर है कि बढ़े हुए वोट शेयर से पार्टी को सीटों पर किसी न किसी तरह का लाभ तो जरूर मिलेगा। मुख्य रुप से महाराष्ट्र, बंगाल, बिहार और दक्षिण भारत जैसे राज्य ये तय करेंगे कि विपक्ष सत्तारुढ़ दल को कितना कड़ा मुकाबला देगा और उससे जीत-हार में कितना अंतर पैदा होगा।