महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव रिजल्ट: सभी सीटों के नतीजे हुए घोषित, एनडीए के 9 उम्मीदवारों ने हासिल की जीत, इंडिया गठबंधन के खाते में आईं 2 सीटें
- सभी सीटों पर हुई नतीजों की घोषणा
- एनडीए सभी 9 पर हासिल की जीत
- इंडिया गठबंधन के खाते में आईं दो सीटें
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शुक्रवार यानी आज हुए महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव में एनडीए गठबंधन (महायुति) को प्रचंड जीत मिली है। गठबंधन ने कुल 11 सीटों में से 9 पर जीत हासिल की है। इस तरह एनडीए के सभी उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। वहीं इंडिया गठबंधन (महाविकास अघाड़ी) के दो प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई है।
क्रास वोटिंग के चलते हारा इंडिया का एक प्रत्याशी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव में इंडिया गठबंधन के 7 से 8 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है। जिसकी वजह से गठबंधन के एक प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा है। विधानसभा चुनाव से पहले विधायकों का इस तरह से पाला बदलना इंडिया गठबंधन के लिए खतरा माना जा रहा है।
बता दें कि विधान परिषद (एमएलसी) की 11 सीटों के लिए शुक्रवार को वोटिंग हुई थी। वोटिंग खत्म होने के बाद आज शाम को ही काउंटिंग हुई। विधान भवन में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चली वोटिंग में 270 विधायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मैदान में थे 12 कैंडिडेट
27 जुलाई को महाराष्ट्र विधान परिषद के 11 सदस्य रिटायर हो रहे हैं। इसी के चलते इन्हीं 11 सीटों पर आज मतदान हुआ। इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए एक उम्मीदवार को 23 वोट की जरुरत थी। 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा के 274 विधायकों ने इसके लिए वोटिंग की। इनमें से बीजेपी के पास सबसे ज्यादा 103, शिंदे गुट वाली शिवसेना के पास 38, कांग्रेस के पास 37, उद्धव ठाकरे की शिवसेना के पास 15 और शरद पवार की एनसीपी के पास 10 वोट थे।
राज्य की सत्ताधारी महायुति (एनडीए) ने चुनाव में 9 उम्मीदवार उतारे थे। इसमें बीजेपी के सबसे ज्यादा 5, अजित पवार की एनसीपी और शिंदे गुट वाली शिवसेना के 2-2 उम्मीदवार थे। वहीं विपक्षी महाविकास अघाड़ी के 3 उम्मीदवार चुनाव में थे।
इनमें से कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) ने 1-1 कैंडिडेट और शरद पवार की एनसीपी ने यानी शेतकरी कामगार पक्ष के उम्मीदवार जयंत पाटिल का समर्थन किया था।