राहुल गांधी गुजरात दौरा: 'अगले विधानसभा चुनाव में हम बीजेपी को बहुत बुरी तरह हराएंगे', मोदी के गढ़ से राहुल का बड़ा ऐलान
- अहमदाबाद पहुंचे विपक्ष के नेता राहुल गांधी
- पीएम मोदी पर जमकर साधा निशाना
- 2027 विधानसभा चुनाव में किया जीत का दावा
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। शनिवार की दोपहर कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे। उनके पहुंचने से पहले वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उनके विरोध किया है। कार्यकर्ता उनके संसद में दिए कथित हिंदू विरोधी बयान से नाराज हैं। विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
उधर, राहुल गांधी अहमदाबाद स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। राहुल ने कहा, 'अयोध्या के लोगों के मकान-दुकानें तोड़ी गईं, मुआवजा आज तक नहीं मिला। अयोध्या से जीतने वाले सांसद ने बताया कि नरेंद्र मोदी वाराणसी से नहीं, अयोध्या से लड़ना चाहते थे। लेकिन वहां 3 सर्वे करने वालों ने कहा कि अगर आप अयोध्या से चुनाव लड़ोगे तो हार जाओगे और राजनीतिक करियर खत्म हो जाएगा।'
विपक्ष के नेता ने आगे कहा, 'वाराणसी में हमसे छोटी सी गलती हो गई, वरना हम वहां भी जीत जाते। PM मोदी के एक लाख वोटों से जीतने का मतलब है कि मुश्किल से जान बच गई।'
'राम मंदिर उद्धाटन में कोई गरीब व्यक्ति नहीं दिखा'
कांग्रेस सांसद ने कहा, "भाजपा की पूरी मूवमेंट राम मंदिर, अयोध्या की थी। शुरुआत आडवाणी जी ने की थी, रथयात्रा की थी। कहा जाता है नरेंद्र मोदी जी ने उस रथयात्रा में आडवाणी जी की मदद की थी। मैं संसद में सोच रहा था कि उन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की और प्राण प्रतिष्ठा में अडानी-अंबानी जी दिख गए लेकिन गरीब व्यक्ति नहीं दिखा। संसद में मैंने अयोध्या के सांसद से पूछा कि, ये भाजपा ने अपनी पूरी राजनीति चुनाव के पहले इन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की। लेकिन, इंडिया गठबंधन अयोध्या में चुनाव जीत गया, यह क्या हुआ?
उन्होंने मुझसे कहा, मुझे पहले से ही पता था कि मैं चुनाव जीतूंगा। जब मैं अयोधया के लोगों से बात करता था वे कहते थे कि अयोध्या में मंदिर बनाने के लिए बहुत सारे लोगों से जमीन छीन ली गई। दुकान और मकान तोड़े गए। आज तक उनको मुआवजा नहीं मिला। "
'जैसे हमारे ऑफिस को तोड़ा, हम इनकी सरकार को तोड़ेंगे'
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करत हुए राहुल ने कहा, 'चुनाव से पहले आप सोच सकते थे कि अयोध्या में बीजेपी हारेगी? आप सोच सकते थे कि पीएम मोदी इतनी मुश्किल से चुनाव जीतेंगे। जैसे ये अयोध्या में हारे हैं, वैसे ही अब गुजरात में भी हारेंगे। बस आपको डरना नहीं है। यदि गुजरात की जनता बिना डरे लड़ गई तो बीजेपी का हारना निश्चित है।'
उन्होंने कहा, जैसे बीजेपी ने अहमदाबाद में हमारे ऑफिस को तोड़ा, वैसे ही अब हम इनकी सरकार को तोड़ने जा रहे हैं। अगले चुनाव में हम इनको बहुत बुरी तरह हराने वाले हैं।