MP चुनाव 2023: पंजाब के मुख्यमंत्री ने बालाघाट के कटंगी में किया रोड शो, CM मान ने कहा- विकास के लिए पैसे नहीं नीयत की जरूरत होती है
CM मान ने कहा- विकास के लिए पैसे नहीं नीयत की जरूरत होती है
डिजिटल डेस्क, बालाघाट/ कटंगी। जहां विकास नहीं होता वहां सरकार के पास पैसे की नहीं बल्कि नीयत की कमी होती है। विकास के लिए पैसा नहीं नीयत होना जरूरी है। यह बात पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कटंगी में ‘आप’ प्रत्याशी प्रशांत मेश्राम के समर्थन में आमसभा को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने करीब 2 घंटे, डेढ़ किलोमीटर लंबा रोड-शो भी किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में साढ़े 18 साल से काबिज भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार भी किए। मान ने कहा, हमने पहले दिल्ली और अब पंजाब में यह करके दिखाया है। यही वजह है कि आम आदमी पार्टी सर्वे में नहीं, सीधे सरकार में आती है। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमलावर होते हुए कहा, साढ़े 18 साल तक यहां मुख्यमंत्री रहे मामा शिवराज सिर्फ जुमलेबाजी करते रहे हैं, लेकिन अब जुमलेबाजी में नहीं पडऩा है। इनका कोई ईमान नहीं है। यह लोगों को आपस में लड़ाते है। मान ने कहा, जब से अरविंद केजरीवाल की झाडू ने रंग दिखाया है तब से इनके नेता कम से कम हैलीकॉप्टर से उतरकर जनता के पास आने लगे है।
भ्रष्टाचार खत्म करेंगे
मान ने कहा, प्रदेश में यदि आप की सरकार बनती है तो निश्चित ही हम हर घर रोजगार के साथ, 24 घंटे बिजली देने और भ्रष्टाचार जैसी बीमारी को खत्म करने का काम करेंगे।उन्होंने कहा, भ्रष्टाचार के खिलाफ पंजाब में चलाए गए अभियान का परिणाम है कि 450 से ज्यादा अफसर जेल में है। मान ने दिल्ली और पंजाब सरकार के काम व उपलब्शियां गिनाते हुए कहा, दिल्ली और पंजाब में कमल को उगने नहीं दिया है। प्रदेश में भी कीचड़ को साफ करना है ताकि कमल न उग सके। उन्होंने कहा, प्रतिनिधि का चयन करते समय इस बार हमें अपने परिवार की खुशहाली को देखकर समर्थन करना है।