तूफानी दौरे: पश्चिम बंगाल में चार जगह जनसभाओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
- पश्चिम बंगाल की आठ लोकसभा सीटों पर वोटिंग
- मोदी तूफानी दौरे कर धुआंधार प्रचार करेंगे
- बैरकपुर में भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह के समर्थन में रैली
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का चौथे चरण का मतदान 13 मई को होना है। पश्चिम बंगाल की आठ लोकसभा सीटों पर सोमवार 13 मई को वोटिंग होनी है। इससे पहले मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का रविवार को दौरा है। पश्चिम बंगाल में तूफानी दौरे कर मोदी धुआंधार प्रचार करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज रविवार को चार रैलियों को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले बैरकपुर में बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन सिंह के समर्थन में एक रैली को संबोधित करेंगे। यह रैली जलेबी मैदान, भाटपारा में सुबह करीब 11.30 बजे शुरू होगी।
इसके बाद दोपहर 1.00 बजे हुगली में बीजेपी प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी के समर्थन में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जनसभा हुगली के चिनसुराह में आयोजित हो रही है।
इसके बाद करीब दोपहर 2.30 बजे प्रधानमंत्री द्वारा आरामबाग में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुप कुमार के समर्थन में रैली को संबोधित किया जाएगा। यह जनसभा जंगलपारा के पुरसुरा आयोजित की जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4.00 बजे बिड़ला जाला ग्राउंड, हावड़ा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।