राज्यसभा सत्र: राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण के बीच विपक्ष ने किया वॉकआउट, सभापति ने कहा ये सदन का निरादर
राज्यसभा में पीएम का भाषण
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा के बाद अब आज राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने भाषण दिया। जिस बीच विपक्ष के सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। इस दौरान बीच में पीएम मोदी का भाषण रोकना भी पड़ा। सभापति जगदीप धनकड़ ने इस वॉकआउट को सदन का अपमान बताया। पीएम मोदी ने कुछ देर रुकने के बाद भाषण दोबारा शुरू किया।
पीएम मोदी ने बोला, "हम दिल्ली में मोदी की वाहवाही कर सकते थे लेकिन हम चाहते थे विश्व राज्यों के बारे में जाने। हम फेडरलिज्म में विश्वास रखते हैं"
पीएम मोदी ने कहा, "मणिपुर में सौहार्द के लिए हर प्रयास कर रही है सरकार"
मणिपुर की ग्रोथ का जिक्र करते हुए पीएम मोदी बोले, "मणिपुर में बाढ़ आई है, उसपे भी काम हो रहा है"
पीएम मोदी बोले, "नॉर्थईस्ट बन रहा ग्रोथ इंजन"
पीएम मोदी बोले, "नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को सख्त सजा मिलेगी, एक्शन लिए जा रहे हैं"
नीट पेपर लीक मामले पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी बोले, "नीट पेपर लीक पर भी विपक्ष ने की राजनीति"
विपक्षी एकता को घेरते हुए पीएम मोदी बोले, "घोटाला करे AAP, शिकायत करे कांग्रेस, कार्रवाई हो तो मचाएंगे हाय-तौबा"
पीएम विपक्ष को घेरते हुए बोले, "कांग्रेस को देश को भ्रमित करने की आदत है"
सदन में पीएम मोदी का चल रहा है भाषण, बाहर विपक्ष कर रहा है नारेबाजी
पीएम मोदी ने कहा, "सदन सार्थक वाद-विवाद के लिए है"