राज्यसभा सत्र: राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण के बीच विपक्ष ने किया वॉकआउट, सभापति ने कहा ये सदन का निरादर

राज्यसभा में पीएम का भाषण

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-03 06:47 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा के बाद अब आज राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने भाषण दिया। जिस बीच विपक्ष के सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। इस दौरान बीच में पीएम मोदी का भाषण रोकना भी पड़ा। सभापति जगदीप धनकड़ ने इस वॉकआउट को सदन का अपमान बताया। पीएम मोदी ने कुछ देर रुकने के बाद भाषण दोबारा शुरू किया। 

Live Updates
2024-07-03 08:25 GMT

पीएम मोदी ने बोला, "हम दिल्ली में मोदी की वाहवाही कर सकते थे लेकिन हम चाहते थे विश्व राज्यों के बारे में जाने। हम फेडरलिज्म में विश्वास रखते हैं"

2024-07-03 08:18 GMT

पीएम मोदी ने कहा, "मणिपुर में सौहार्द के लिए हर प्रयास कर रही है सरकार"

2024-07-03 08:15 GMT

मणिपुर की ग्रोथ का जिक्र करते हुए पीएम मोदी बोले, "मणिपुर में बाढ़ आई है, उसपे भी काम हो रहा है"

2024-07-03 08:11 GMT

पीएम मोदी बोले, "नॉर्थईस्ट बन रहा ग्रोथ इंजन"

2024-07-03 08:10 GMT

पीएम मोदी बोले, "नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को सख्त सजा मिलेगी, एक्शन लिए जा रहे हैं"

2024-07-03 08:03 GMT

नीट पेपर लीक मामले पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी बोले, "नीट पेपर लीक पर भी विपक्ष ने की राजनीति"

2024-07-03 08:00 GMT

विपक्षी एकता को घेरते हुए पीएम मोदी बोले, "घोटाला करे AAP, शिकायत करे कांग्रेस, कार्रवाई हो तो मचाएंगे हाय-तौबा"

2024-07-03 07:51 GMT

पीएम विपक्ष को घेरते हुए बोले, "कांग्रेस को देश को भ्रमित करने की आदत है"

2024-07-03 07:44 GMT

सदन में पीएम मोदी का चल रहा है भाषण, बाहर विपक्ष कर रहा है नारेबाजी

2024-07-03 07:38 GMT

पीएम मोदी ने कहा, "सदन सार्थक वाद-विवाद के लिए है"

Tags:    

Similar News