पीएम मोदी ने गहलोत सरकार पर लगाए बड़े आरोप, 'चलो जयपुर' कार्यक्रम के तहत कल बीजेपी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री कार्यालय का करेंगे घेराव

  • पीएम मोदी ने गहलोत सरकार पर लगाए बड़े आरोप
  • कल बीजेपी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री कार्यालय का करेंगे घेराव
  • 'चलो जयपुर' कार्यक्रम के तहत बीजेपी का कांग्रेस पर हमला

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-31 17:54 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बीजेपी और कांग्रेस इस राज्य की प्रमुख पार्टी हैं। वर्तमान में राज्य में कांग्रेस की सरकार है। दोनों ही पार्टी राज्य में विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए तैयारियां तेज कर दी है। राज्य में इस वक्त सियासत घमासान मचा हुआ है। दोनों ही पार्टी के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैडल से ट्वीट किया, "बेटियों के मान में चलो, गरीबों के उत्थान में चलो, दलित सम्मान में चलो, किसान का दर्द भी सुनो, हुंकार भरो…''

प्रधानमंत्री ने गहलोत सरकार पर किया हमला

पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए गहलोत सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''कांग्रेस के मौजूदा शासन ने जिस प्रकार वीर-वीरांगनाओं की भूमि राजस्थान को बदहाली और बदनामी का दलदल बनाकर रख दिया है, जनता-जनार्दन उससे जल्द छुटकारा चाहती है। राज्य के कुशासन को उखाड़ फेंकने का जन-जन ने जो संकल्प लिया है, उसे भाजपा की इस मुहिम से बहुत बड़ा बल मिलने वाला है।''

बीजेपी का 'चलो जयपुर' कार्यक्रम 1 अगस्त को 

दरअसल, राज्य में बीजेपी गहलोत सरकार के खिलाफ 1 अगस्त को 'चलो जयपुर' कार्यक्रम रखा है। ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम मोदी का ट्वीट इसी संदर्भ में है। इससे पहले बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी राज्य सरकार के खिलाफ 1 अगस्त को राजस्थान सचिवालय , मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव करेगी।

उन्होंने कहा, "महिलाओं पर अत्याचार में राजस्थान नंबर 1 पर है, बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, दलितों पर अत्याचार नंबर 1 पर है, बेरोजगारी में भी राज्य नंबर 1 पर है। राजस्थान में कानून व्यवस्था ठप पड़ गई है और राज्य में जंगलराज चल रहा है।" बीजेपी नेता अरुण सिंह ने कहा कि 28 तारीख को 24 घंटे के अंदर राज्य में 21 घटनाएं घटी हैं। बीजेपी नेताओं ने इन घटनाओं को विस्तार में बताया है। 

पीएम मोदी के ट्वीट से बीजेपी कार्यकर्ताओं को मिलेगा बल

माना जा रहा है कि बीजेपी कल राजस्थान की राजधानी जयपुर में गहलोत सरकार के खिलाफ बड़े जन समर्थन के साथ मुख्यमंत्री कार्यलय और सचिवालय का घेराव करने वाली है। बीजेपी लगातार गहलोत सरकार पर हमलावर नजर आ रही है। पार्टी के नेता भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर हमलावर दिखाई दे रहे हैं। इस बीच पीएम मोदी का यह ट्वीट बीजेपी कार्यकर्ताओं को बल देने जैसा है। 

Tags:    

Similar News