एमपी में पीएम: पीएम मोदी ने गठबंधन 'इंडिया' पर साधा निशाना- 'सनातन धर्म को समाप्त कर गुलाम बनाने में जुटा विपक्ष'
- मध्य प्रदेश के दौरे पर पीएम मोदी
- आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी ने कसी कमर
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर बीजेपी अपना जाल फैलाने लगी है ताकि चुनावी नतीजों को अपने पाले में लाया जा सके। इसी के मद्देनजर रखते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर आए थे। वो यहां सागर जिले में बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल परिसर सहित 50,700 करोड़ रुपये से अधिक परियोजनाओं एवं प्रदेशभर में 10 नई औद्योगिक परिजनाओं का शिलान्यास किए। शिलान्यास के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला। पीएम ने कहा कि, कांग्रेस केवल भ्रष्टाचार करती है। जबकि बीजेपी माता बहनों और युवाओं के लिए सदा काम करती है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह परियोजनाएं इस क्षेत्र के औधोगिक विकास को ऊर्जा देगी। इन परियोजनाओं पर केंद्र सरकार 50,000 करोड़ से अधिक खर्च करने वाली है। आप कल्पना करें कि इतने रुपए हमारे देश के कई राज्यों का कुल बजट भी नहीं होता जितना आज एक कार्यक्रम के लिए भारत सरकार लगा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमने मध्य प्रदेश को भय से मुक्ति दिलाई, कानून व्यवस्था को स्थापित किया। लोगों को ध्यान होगा कि कैसे कांग्रेस ने बुंदेलखंड को पानी के लिए तरसा रहा था। आज की सरकार में हर घर तक सड़क, बिजली पहुंच रही है। आज बड़े-बड़े निवेशक मध्य प्रदेश आना चाहते हैं, नई-नई फैक्ट्री लगाना चाहते हैं। अगले कुछ सालों में मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास की नई ऊंचाईयां छूने जा रहा है।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
पीएम मोदी ने शिलान्यास करने के बाद लोगों को संबोधित किया। पीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, इस पार्टी ने देश और प्रदेश को भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं दिया। हमारी सरकार युवाओं, माता-बहनों के लिए हमेशा से आगे रही है। जिस पर निरंतर शिवराज सरकार काम भी कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपेट्रोकेमिकल प्लांट की आधारशिला रखी। इस खास मौके पर लोगों में काफी उत्साह देखी गई।
— DD News MP (@DDNewsMP1) September 14, 2023
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को तबाह और बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वो अभिशाप थे मध्य प्रदेश के लिए, लेकिन प्रधानमंत्री वरदान बनकर आए हैं। उन्होंने आगे कहा कि, 17 सितंबर को प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन है। जीवन स्वयं के लिए नहीं हैं, वे देश और जनता के लिए जीते हैं। उनका एक एक क्षण देश के लिए समर्पित है। मध्य प्रदेश की जनता की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की बधाई, आप स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों और देश की सेवा करते रहें यही कामना है।
सीएम शिवराज सिंह ने शिलान्यास के मौके पर कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, कांग्रेस ने प्रदेश को बर्वाज करने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ी हैं। कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से आज भी प्रदेश समस्या का सामना कर रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंच गए हैं। पीएम का स्वागत सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया। थोड़ी ही देर में पीएम मोदी पेट्रोकैमिकल कॉम्पलेक्स एवं विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) September 14, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीना पहुंचे। जहां वो बीना रिफाइनरी में पेट्रोकैमिकल कॉम्पलेक्स एवं विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) September 14, 2023
पीएम मोदी को भोपाल एयरपोर्ट पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रिसीव किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्य प्रदेश को देंगे कई सौगातें, बीना में ₹49 हजार करोड़ के रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स एवं ₹1800 करोड़ की औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे ।
— DD News MP (@DDNewsMP1) September 14, 2023