लोकसभा चुनाव 2024: सपा चीफ अखिलेश यादव के साथ आगरा की फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक की फोटो वायरल

  • अखिलेश यादव के साथ दिखे बीजेपी विधायक
  • मुलाकात की तस्वीर सामने आने के बाद चर्चाएं तेज
  • फतेहफुर सीकरी सीट कांग्रेस के खाते में गई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-10 05:43 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ एक बीजेपी विधायक की वायरल फोटो ने पूरे सूबे में चुनावी चर्चाओं के माहौल को गरमा दिया है। लोकसभा चुनाव के बीच पाला बदलने का खेल खूब हो रहा है। अब आगरा से सपा चीफ और आगरा की फतेहपुर सीकरी विधानसभा से बीजेपी विधायक चौधरी बाबूलाल की तस्वीर से कई कयास लगाए जा रहे है।

तस्वीर में अखिलेश यादव के साथ विधायक की मुलाकात बंद कमरे में होना बताया जा रहा है, हालांकि दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर उस समय की है जब फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से भाजपा ने मौजूदा सांसद राजकुमार चाहर को उम्मीदवार घोषित किया था। 

बीजेपी विधायक चौधरी बाबूलाल ने राजकुमार चाहर का खुलकर विरोध किया था। यही नहीं प्रत्याशी बदलने के लिए पार्टी के कई दिग्गज नेताओं से मुलाकात भी की। हालांकि हाईकमान ने उनकी बात नहीं मानी और चाहर को पार्टी का कैंडिडेट घोषित कर दिया।जिसके बाद बीजेपी विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी ने बीजेपी प्रत्याशी के सामने ही निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया। और चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी थी।

आशंका लगाई जा रही है कि इसी बीच बीजेपी विधायक ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। लेकिन अखिलेश ने बताया कि फतेहफुर सीकरी सीट कांग्रेस के खाते में चली गई है, इसलिए उन्हें इस सीट को लेकर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी या प्रियंका गांधी से चर्चा करनी पड़ेगी। मुलाकात की तस्वीर सामने आनेके बाद राजनीतिक चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है और तमाम तरह के राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News