Om Prakash dhankhar: ओमप्रकाश धनखड की जीवनी, जानिए हरियाणा की बदली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे ओमप्रकाश धनखड कौन है?
- बदली विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला
- विधायक और मंत्री रह चुके है ओमप्रकाश धनखड
- धनखड ने एमए और एमएड किया है
डिजिटल डेस्क, बदली। हरियाणा विधानसभा चुनाव में बदली विधानसभा सीट अहम विधानसभा सीट है, बदली एक सामान्य सीट है।
विधानसभा क्षेत्र में 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 63 वर्षीय ओमप्रकाश धनखड,कांग्रेस ने कुलदीप वत्स,जेजेपी ने कृष्ण कुमार, आप आदमी पार्टी ने हरपाल सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है।
ओमप्रकाश धनखड मोहबत सिंह के बेटे है। बदली विधानसभा चुनाव में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। ओमप्रकाश धनखड का आवास धकला तहसील व जिला झाज्जर है।
इस बार बदली विधानसभा सीट के नतीजे किस दल के पक्ष में होंगे, यह मतदाताओं को तय करना है। ओमप्रकाश धनखड की पत्नी का नाम नीरूपा है। ओमप्रकाश धनखड के पास इन हैंड केश 2 लाख जबकि उनकी पत्नी के पास केश इन हैंड 2 लाख रूपए है। उनकी पत्नी हरियाणा सरकार में सरकारी कर्मचारी है। ओमप्रकाश धनखड की आय का साधन पेंशन है। आपको बता दें ओमप्रकाश धनखड विधायक और मंत्री है। धनखड की शिक्षा की बात की जाए तो उन्होंने एमए और एमएड किया हुआ है।