लोकसभा चुनाव 2024: एक ही फ्लाइट से दिल्ली आ रहे है नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव, एनडीए और इंडिया गठबंधन की दिल्ली में अहम बैठक

  • विस्तारा की फ्लाइट दिल्ली आ रहे हैं दोनों नेता
  • एनडीए और इंडिया गठबंधन की दिल्ली में बैठक
  • एनडीए की हैट्रिक

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-05 05:05 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 18 वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके है। नई सरकार बनाने की कवायद में आज दिल्ली में एनडीए और इंडिया गठबंधन की बैठक होने वाली है। बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन पर एक बार फिर जनता से विश्वास जताया है। एनडीए ने बहुमत को पार कर लिया है। हालांकि बीजेपी बहुमत से दूर है यानि बीजेपी अपने अकेले के दम पर सरकार नहीं बना सकती। इस बात की टेंशन से एनडीए कभी भी परेशानी में आ सकता है। क्योंकि जेडीयू के नीतीश कुमार और टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू भरोसे ही नरेंद्र मोदी तीसरी बार दिल्ली की कुर्सी पर विराजमान होंगे।  दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन इंडिया को 234 सीटें मिली है ,जो बहुमत से 39 सीट कम है। एनडीए की चार बजे और इंडिया ब्लॉक की शाम 6 बजे दिल्ली में बैठक होनी है।

चुनावी नतीजों के बाद एनडीए और इंडिया गठबंधन की दिल्ली में आज बैठक होने वाली है। इसमें तमाम पार्टियों के नेता दिल्ली पहुंच रहे है। अब दिल्ली में नई सरकार बनाने की कवायद तेजी से शुरू हो गई है। बिहार सीएम नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए कुछ देर बाद दिल्ली पहुंचने वाले हैं।

वहीं बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी इंडिया ब्लॉक की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं। दिलचस्प बात ये हैं कि दोनों ही नेता एक ही फ्लाइट से दिल्ली आ रहे है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह 10:40 बजे की जिस विस्तारा की फ्लाइट UK-718 से नीतीश कुमार दिल्ली आ रहे हैं, उसी फ्लाइट से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी दिल्ली आ रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीडीपी और जेडीयू आज दिल्ली में बीजेपी को समर्थन पत्र सौंपेंगे और इसके बाद एनडीए अगली सरकार बनाने का दावा पेश करेगी।

पटना में नीतीश कुमार के मुलाकात के बाद लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास पासवान के चीफ चिराग पासवान ने कहा एनडीए की सरकार बनने जा रही है।

Tags:    

Similar News