लखीमपुर खीरी मामले में मंत्री टेनी की बर्खास्तगी की मांग पर सड़कों पर उतरी युवा कांग्रेस

उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी मामले में मंत्री टेनी की बर्खास्तगी की मांग पर सड़कों पर उतरी युवा कांग्रेस

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-20 10:31 GMT
लखीमपुर खीरी मामले में मंत्री टेनी की बर्खास्तगी की मांग पर सड़कों पर उतरी युवा कांग्रेस

डिजिटल डेस्क,लखनऊ। लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर विपक्ष सदन से लेकर सड़कों पर उतरा हुआ है। इसी बीच भारतीय युवा कांग्रेस ने आज केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि, भाजपा की क्रोनोलॉजी देश समझ चुका है, अब भाजपा की कुचलो और बर्बाद करो की नीति नहीं चलेगी। देश लखीमपुर खीरी नरसंहार में मृत किसानों को न्याय दिलाने के लिए मंत्री को बर्खास्त करने की मांग कर रहा है।

मंत्री को पद से बर्खास्त क्यों नहीं कर रहे हैं? लखीमपुर खीरी नरसंहार में मंत्री पुत्र की संलिप्तता साबित हो चुकी है, इसके बाद भी सरकार और प्रशासन अन्याय करने में लगी है, इसलिए आवाज उठाना जरूरी है। युवा कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर लेकर अपना विरोध दर्ज कराया, वहीं सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की, हालांकि कार्यकर्ता सदन कूच करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पुलिस प्रशासन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक दिया।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News