प्रियंका के साथ महिला पुलिसकर्मियों को सेल्फी लेना पड़ा भारी, जांच के आदेश
उत्तर प्रदेश प्रियंका के साथ महिला पुलिसकर्मियों को सेल्फी लेना पड़ा भारी, जांच के आदेश
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। आगरा में सफाई कर्मी अरूण वाल्मीकि की मौत का मामला राजनीतिक रूप लेता जा रहा। बता दें कि बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आगरा पीड़ित परिजन से मुलाकात करने जा रही थी। तभी बीच में ही उन्हें आगरा टोल पर उन्हें रोक दिया गया। इस दौरान वहां पर सुरक्षा में तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने प्रियंका के साथ सेल्फी ली। सोशल मीडिया पर सेल्फी लिए जानें का वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने प्रियंका के साथ सेल्फी लेनी वाली महिला पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रारंभिक जांच का आदेश दिया है। जानकारी के मुताबिक डीसीपी सेंट्रल नियमों के उल्लंघन की जांच करेंगे। वहीं सीपी लखनऊ के रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 20, 2021
महिला पुलिसकर्मियों के समर्थन में उतरी प्रियंका
आपको बता दें कि जैसे ही प्रियंका गांधी को भनक लगी कि उनके साथ तस्वीर लेने वाली महिला पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच का आदेश हुआ है। प्रियंका ने तत्काल ट्वीट कर योगी सरकार को घेरा है और कहा कि खबर आ रही है कि इस तस्वीर से योगी जी इतने व्यथित हो गए कि इन महिला पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करना चाहते हैं। अगर मेरे साथ तस्वीर लेना गुनाह है तो इसकी सजा भी मुझे मिले, इन कर्मठ और निष्ठावान पुलिसकर्मियों का कैरियर ख़राब करना सरकार को शोभा नहीं देता।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 20, 2021