रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने योगी को क्यों कहा कंजूस? जानें वजह
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने योगी को क्यों कहा कंजूस? जानें वजह
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव कुछ ही महीने बाद होने वाला है। बीजेपी पूरी तरह से एक बार फिर सत्ता में वापसी के लिए मेहनत कर रही है। बीजेपी प्रदेश के कई हिस्सो में कहीं शिलान्यास तो कहीं लोकार्पण कर जनता को बड़ी सौगात देने में जुटी है। आपको बता दे कि इसी कड़ी में रविवार को देश के रक्षा मंत्री ने लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट और रक्षा प्रौद्योगिकी एवं परीक्षण(डीआरडीओ) की लैब का शिलान्यास किया। इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि हम ब्रह्मोस मिसाइल दुनिया के किसी देश पर आक्रमण करने के लिए नहीं बना रहे हैं। हम ब्रह्मोस मिसाइल इसलिए बनाना चाहते हैं कि भारत के पास ऐसी ताकत है कि दुनिया का कोई देश भारत की तरफ बुरी नजर उठाकर देखने की हिम्मत न करे।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 26, 2021
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 26, 2021
योगी की तारीफ में पढ़े कसीदे
आपको को बता दें कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम के दौरान सूबे के सीएम योगीआदित्यनाथ की खूब तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि योगी यूपी के एक दिलेर मुख्यमंत्री हैं लेकिन एक मामले में कंजूस हैं। माफियाओं को तनिक भी रियायत नहीं देते हैं। हर जगह बुलडोजर चल रहा है। यहां पर अपराधियों की नहीं बल्कि बुलडोजर वालों की बल्ले-बल्ले है।
लखनऊ अब दुश्मन देश के लिए दहाड़ेगा
आपको बता दें कि सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया को हमेशा मैत्री और करूणा का संदेश दिया है लेकिन हमारी मैत्री, करूणा और शांति का संदेश मानवता के कल्याण को ध्यान में रखकर है। इसका मतलब ये नहीं है कि हम अपने देश की 135 करोड़ जनता की सुरक्षा पर किसी प्रकार की आंच आने दें। सीएम ने आगे कहा कि लखनऊ के अब इस बात के लिए नहीं होगा कि मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं, बल्कि लखनऊ अब दुश्मन देश के लिए दहाड़ने की भी बात कर सकता है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 26, 2021