कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के राजस्थान सर्वे में किसे मिलेगा मौका, गहलोत और पायलट समर्थक अपने अपने नेता का कर रहे हैं दावा

राजस्थान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के राजस्थान सर्वे में किसे मिलेगा मौका, गहलोत और पायलट समर्थक अपने अपने नेता का कर रहे हैं दावा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-13 09:15 GMT
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के राजस्थान सर्वे में किसे मिलेगा मौका, गहलोत और पायलट समर्थक अपने अपने नेता का कर रहे हैं दावा
हाईलाइट
  • मौका
  • सबसे लोकप्रिय कौन?

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली।  कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने एक गोपनीय सर्वे करवाया है। इसे लेकर राजस्थान की राजनीति में अटकलों का बाजार गर्म हो रहा है। सर्वे से कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस इस बार धैर्यवान सचिन पायलट को एक बड़ा मौका दे सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गांधी के गुप्त सर्वे से रास्ता साफ हो जाएगा कि राजस्थान की बागडोर किसके हाथों में होगी। वैसे आपको बता दें अशोक गहलोत कई मौके पर कह चुके हैं कि उनका स्थायी इस्तीफा पहली बार सीएम बनने के बाद से ही सोनिया गाँधी के पास रखा है। इसके आगे भी उन्होंने कहा था कि चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के दावेदार वो नहीं होंगे। आपको बता दें गहलोत तीन बार केंद्रीय मंत्री, तीन बार पीसीसी अध्यक्ष और तीन बार मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला है। 

सर्वे में पता लगाया गया है कि गहलोत-पायलट में से कांग्रेस की सरकार कौन  रिपीट कर सकता है। सर्वे में यह भी पता लगाया गया है कि सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट में सबसे लोकप्रिय कौन है।  सर्वे में करीब एक दर्जन सवालों पर फोकस किया है। सबसे अहम सवाल यही है कि गहलोत और पायलट में लोकप्रिय कौन है। हालांकि यह पहली बार नहीं हो रही है। कहा तो यह भी जा रहा है कि पार्टी की ओर से इसी प्रकार का सर्वे  साल भर पहले भी  कराया गया था।

ऐसे में सर्वे के बाद से गहलोत और पायलट के समर्थक अपने अपने नेता के पक्ष में सर्वे बता रहे है। लेकिन एक बात तो साफ है कि सर्वे के बाद से इसकी संभावनाएं लगाई जा रही है कि  गहलोत की विदाई होगी या फिर पायलट का रास्ता साफ?। वैसे तो एक बात स्पष्ट है कि गहलोत के रहते बीजेपी ने राजस्थान में कांग्रेस विरोधी लहर पैदा नहीं कर पाई साथ ही मध्यप्रदेश की तर्ज पर कांग्रेस को तोड़ने में सफल नहीं हो सकी , साथ कुछ  राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि गहलोत के नेतृत्व में बीजेपी ने पंचायत चुनाव , विधानसभा उपचुनाव और राज्यसभा की तीन सीटें जीती । जबकि कांग्रेस के कुछ नेताओं का मानना है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में पायलट के नेतृत्व में कांग्रेस को जीत मिली। 

 

Tags:    

Similar News