कौन होगा राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री? आज शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक, पायलट रेस में सबसे आगे
राजस्थान सियासत कौन होगा राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री? आज शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक, पायलट रेस में सबसे आगे
डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान की सियासत में आज नए मुख्यमंत्री को लेकर फैसला आ सकता है। हाल ही के दिनों में कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव लड़ने को लेकर मची हलचल के बीच ये तय माना जा रहा है कि अब राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत जल्दी ही नामांकन करेंगे। ऐसे में एक व्यक्ति एक पद के नियम के तहत गहलोत को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है। इसी कड़ी में रविवार को राजस्थान के जयपुर में विधायक दलों की बैठक होने जा रही है। खबरों के मुताबिक सचिन पायलट का नाम सीएम रेस में सबसे आगे चल रहा है। सचिन पायलट से कई विधायक भी लगातार मुलाकात कर रहे हैं और सचिन पायलट भी पिछले दिनों से लगातार विधायकों संग बैठक भी कर रहे हैं।
रविवार शाम सात बजे होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडगे और अजय माकन भी मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा कि विधायकों की आम सहमति के बाद राजस्थान को नया मुख्यमंत्री मिल सकता है। गौरतलब है कि गहलोत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष पद का नामांकन भरेंगे और अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। इस चुनाव में अशोक का पलड़ा काफी भारी है लेकिन पार्टी राजस्थान के नए सीएम को लेकर तैयारियों में जुट गई है। खबरों के मुताबिक पार्टी हाईकमान राजस्थान के विधायकों से भी उनकी पसंद के नेता को लेकर चर्चा करेगी। जिसके बाद ही आगे का फैसला लिया जाएगा।
केसी वेणुगोपाल ने दी जानकारी
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कांग्रेस अध्यक्ष ने 25 सितंबर को शाम 7 बजे होने वाली राजस्थान विधानसभा के कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए अजय माकन व मल्लिकार्जुन खड़गे को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) September 24, 2022