बिहार में विधान परिषद चुनाव के लिए वोटिंग हुई शुरू, शाम 4 बजे तक होगी वोटिंग, जानें किसको है इस चुनाव में वोट करने का अधिकार 

7 अप्रैल को आएगा 187 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला बिहार में विधान परिषद चुनाव के लिए वोटिंग हुई शुरू, शाम 4 बजे तक होगी वोटिंग, जानें किसको है इस चुनाव में वोट करने का अधिकार 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-04 04:34 GMT

डिजिटल डेस्क,पटना।  बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुके है। चुनाव के नतीजे 7 अप्रैल को आएंगे। यहां वोटिंग सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गई । निर्वाचन आयोग ने बताया है कि सभी मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई  है। बिहार में सभी 534 प्रखंड मुख्यालयों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव आयोग ने यह भी कहा है कि मतदान करने के लिये कोई भी पहचान पत्र ले जाना जरूरी होगा। मतदाता को अपने साथ मोबाईल ले जाने पर रोक लगा दी गई है। राजधानी पटना की बात करें तो यहां 23 प्रखंड बनाये गए है। बता दें यहां पर कुल  5275 निर्वाचक की संख्या है। यहां आर्यभट्ट विश्वविधालय को स्टांग रूम बनाया गया है। 

कौन करता है विधान परिषद चुनाव में मतदान ?

बता दें विधान परिषद के चुनाव में आम जनता मतदान नहीं करती। इस चुनाव में विधायक, सांसद, विधान पार्षद, मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य मतदान करते है।  पंच और सरपंच को भी फिलहाल इस चुनाव में मतदान करने की इजाजत नहीं है। 

 चुनाव में दलों की स्थिति

आज विधान परिषद के चुनाव 24 सीटों पर हो रहे। इस चुनाव में हर दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं।  विधान परिषद की खाली हुई 24 सीटों को देखें तो इनमें से भाजपा की 12 सीट, जदयू की छह, राजद की तीन, लोजपा का एक,कांग्रेस का एक और एक निर्दलीय की सीटें हैं। 

आज हो रहे 24 सीटों पर विधान परिषद के मतदान में कुल 187 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इस  चुनाव में कुल 200 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। 10 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया और 3 उम्मीदवारो का नामांकन रद्द कर दिया गया था। आज होने वाले विधानपरिषद के चुनाव मेंं कुल 1,34,106 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 

इस चुनाव में मुख्य रूप से सारण जिले से निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय,  मोतिहारी से महेश्वर सिंह, मधुबनी से सुमन महासेठ,पटना में लल्लू मुखिया और गया मे सत्येंद्र कुमार के अलावा रोहतास-कैमूर में रविशंकर पासवान की किस्मत भी  दांव पर लगी हुई  है। 

Tags:    

Similar News