दोनों राज्यों में मतदान की तेज रफ्तार जारी, दोपहर 3 बजे तक मेघालय चुनाव में 63.91% और नागालैंड में 72.99% हुआ मतदान 

विधानसभा चुनाव मतदान दोनों राज्यों में मतदान की तेज रफ्तार जारी, दोपहर 3 बजे तक मेघालय चुनाव में 63.91% और नागालैंड में 72.99% हुआ मतदान 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-27 03:35 GMT
दोनों राज्यों में मतदान की तेज रफ्तार जारी, दोपहर 3 बजे तक मेघालय चुनाव में 63.91% और नागालैंड में 72.99% हुआ मतदान 
हाईलाइट
  • चुनाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। मतदान की शुरूआत सुबह 7 बजे हो गई थी। दोनों राज्यों की 60 विधानसभा सीटों में से 59 पर मतदान हो रहा है। 60 सीटों वाली नागालैंड विधानसभा में 59 सीटों पर चुनाव हो रहा है, क्योंकि एक सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने नाम वापस ले लिया था जिसके बाद अब 59 सीटों पर ही मतदान होगा। यहां भाजपा प्रत्याशी को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया है। वहीं मेघालय में यूडीपी उम्मीदवार एच. डी. आर. लिंगदोह के निधन के बाद सोहियोंग का चुनाव टाला गया। चुनाव के नतीजे 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

दोपहर 3 बजे तक मेघालय चुनाव में 63.91% और नागालैंड में 72.99% हुआ मतदान 

 

 

भारी संख्या में वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंचे लोग, सीएम ने जताई खुशी  

मेघालय में लोग भारी संख्या में मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। जिसको देखकर सीएम कोनराड संगमा ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा, 'लोग बड़ी संख्या में मतदान करने आए हैं और हमने आज से पहले कभी भी इतने लोग नहीं देखे। यह अच्छा संकेत हैं और लोग लोकतंत्र में अपना विश्वास दिखा रहे हैं। प्रधानमंत्री का आना अच्छी बात है लेकिन मुझे नहीं लगता कि जितने लोग देखने, सुनने आए वह सारे लोग वोट देंगे।'

सुबह 11 बजे तक मेघालय में 27 और नागालैंड में 36 फीसदी मतदान       

चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 11 बजे तक मेघालय में करीब 27 फीसदी और नागालैंड में करीब 37 फीसदी मतदान हुआ। 

नागालैंड के मुख्यमंत्री ने डाला वोट    

नागालैंड के सीएम नेफ्यू रियो ने कोहिमा जिले के मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया।

मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने डाला वोट  

मेघालय के सीएम कोनराड संगमा वोट डालने के लिए तुरा स्थित मतदान केंद्र पहुंचे।

दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार

इस समय दोनों ही राज्यों में भाजपा की गठबंधन की सरकार है। मेघालय में जहां भाजपा ने नेशनल पीपल्स पार्टी ने के साथ मिलकर सरकार बनाई है, वहीं, नगालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के साथ भाजपा गठबंधन की सरकार है। हालांकि इस बार मेघालय में दोनों ही पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं। 

 मेघालय में 12.06 और नागालैंड में 15.76 फीसदी मतदान   

चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक मेघालय विधानसभा चुनाव में 12.06% और नागालैंड में 15.76% मतदान दर्ज़ किया गया।

पीएम मोदी की मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान करने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेघालय और नागालैंड की जनता से विधान सभा चुनाव रिकॉर्ड संख्या में वोट करने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मेघालय और नागालैंड के लोगों, विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से आज रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं।'

नागालैंड में भारी सुरक्षा के बीच मतदान

नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया। मतदान शुरू होने से पहले अधिकांश मतदान केंद्रों के सामने बड़ी संख्या में पुरुष, महिला और पहली बार के मतदाता कतार में लग गए। 2,291 मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया शाम 4 बजे तक जारी रहेगी। 6.5 लाख महिलाओं सहित लगभग 13.16 लाख मतदाता आज हो रहे चुनाव में 183 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे।

नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हुए। तस्वीरें कोहिमा में ऑफिसर्स हिल कॉलोनी के बूथ संख्या-20 से हैं।

मेघालय में मतदान शुरू

मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्र पर लोगों की भीड़ देखी गई। तस्वीरें तुरा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या-29 से हैं।

Tags:    

Similar News