आरएलडी के प्रमुख जयंत चौधरी नहीं करेंगे मतदान

उप्र पहले चरण का चुनाव आरएलडी के प्रमुख जयंत चौधरी नहीं करेंगे मतदान

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-10 06:30 GMT
आरएलडी के प्रमुख जयंत चौधरी नहीं करेंगे मतदान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के प्रमुख जयंत चौधरी बुधवार को उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव में वोट नहीं डालेंगे। जयंत चौधरी मथुरा क्षेत्र के मतदाता हैं। आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी के अनुसार वह अपनी चुनावी रैली की वजह से वोट डालने नहीं जाएंगे। हालांकि एक तरफ देश व प्रदेश के दिग्गज नेता लोगों से बढ़चढ़ कर मतदान करने के लिए अपील कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ जयंत चौधरी स्वयं ही अपना मतदान नहीं करने का फैसला लिया है।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी. डी. राम तिवारी के अनुसार सुबह 11 बजे तक मतदान 7.93 फीसदी हुआ रहा। वहीं बुलंदशहर की सात विधानसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 21.62 फीसदी मतदान हुआ। हापुड़ में 22.8 फीसदी, बागपत में 22 फीसदी, अलीगढ़ में 17 फीसदी मतदान हुआ।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण के 11 जिलों में शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा में वोटिंग होगी। इन 11 जिलों में पहले फेज की वोटिंग में 58 विधानसभा सीटों पर कुल 623 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मथुरा और मुजफ्फरनगर दो सीट ऐसी हैं, जहां से सबसे ज्यादा 15-15 प्रत्याशी मैदान में हैं। पहले चरण में मैदान में उतरे 46 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। प्रत्याशियों की औसतन आय 3.72 करोड़ रुपये है। 156 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले चल रहे हैं। पहले चरण में योगी सरकार के 9 मंत्री भी मैदान में हैं।

पहले चरण में जिन 58 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है उनमें नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ साउथ, छपरौली, बरौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, दौलाना, हापुड़, कैराना, थाना भवन, शामली, बुढ़ाना, छरतावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, स्याना, अनूपशहर, देबाई, शिकारपुर, खुर्जा, खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोइल, अलीगढ़, इगलास, छाता, मंत, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव, एतमादपुर, आगरा कैंट, आगरा साउथ, आगरा नॉर्थ, आगरा रूरल, फतेहपुर सीकरी, फतेहाबाद और बाह विधानसभा सीट शामिल है।

वहीं क्षेत्र में कुल मतदाता - 2,27,83,739 है, इसमें पुरुषों की संख्या 1,23, 31,251 जबकि महिलाओं की संख्या 1,04,51,053 वहीं थर्ड जेंडर की कुल संख्या 1,435 हैं। पहले चरण के लिए पोलिंग स्टेशन 10,766 बनाये गए हैं। वहीं कुल 25,849 मतदान केंद्र हैं। इनमें शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर, आगरा और मथुरा की जिन 58 सीटों पर पहले चरण में वोट पड़ रहे हैं, उनमें से 53 सीटों पर साल 2017 में बीजेपी ने जीत हासिल की थी। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के खाते में दो-दो सीटें गई थी, जबकि एक पर आरएलडी प्रत्याशी की जीत हुई थी, जो बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे।

आईएएनएस

Tags:    

Similar News