अपर्णा यादव ने इटावा में नहीं डाला वोट

यूपी चुनाव अपर्णा यादव ने इटावा में नहीं डाला वोट

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-21 04:00 GMT
अपर्णा यादव ने इटावा में नहीं डाला वोट
हाईलाइट
  • यूपी चुनाव : अपर्णा यादव ने इटावा में नहीं डाला वोट

डिजिटल डेस्क, इटावा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में जब पूरा यादव परिवार एक साथ वोट डालने के लिए निकला, तो कुछ प्रमुख सदस्य अनुपस्थित थे। रविवार को मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव और उनकी पत्नी अपर्णा यादव वोट डालने नहीं पहुंचे, हालांकि उनके समर्थक शाम तक उनका इंतजार करते रहे।

मुलायम की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता ने भी वोट नहीं डाला। यह पहला मौका है जब साधना गुप्ता, प्रतीक और अपर्णा ने वोटिंग से दूरी बना रखी थी। सूत्रों के मुताबिक, यादव खानदान और अपर्णा के पिछले महीने भाजपा में शामिल होने के बाद से ही संबंधों में खटास आ गई है।

वह भाजपा के लिए प्रचार कर रही हैं और सपा के खिलाफ बोल रही हैं। अपर्णा के इस फैसले पर सपा के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर राम गोपाल यादव और शिवपाल यादव पहले ही नाराजगी जता चुके हैं।

आईएएनएस

Tags:    

Similar News