ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर जताया शोक

ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर जताया शोक

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-02 05:00 GMT
ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर जताया शोक
हाईलाइट
  • ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर जताया शोक

नई दिल्ली, 2 सितंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को पूर्व भारतीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, मुझे भारत के पूर्व राष्ट्रपति हैशटैगप्रणबमुखर्जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। उनके परिवार और भारत के लोगों के प्रति मेरी संवेदना। उन्होंने अपना एक महान नेता खो दिया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह 20 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे। ब्रेन सर्जरी के बाद उनकी हालत गंभीर हो गई थी।

मुखर्जी 2012 से 2017 तक भारत के राष्ट्रपति के पद पर रहे।

उन्हें साल 2019 में भारत रत्न, जो कि भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है और साल 2008 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।

एमएनएस-एसकेपी

Tags:    

Similar News