सबसे ज्यादा बोलने वाले कहते हैं कि उन्हें बोलने नहीं दिया जाता- राहुल के आरोपों पर बोले किरेन रिजिजू

राजनीतिक छींटाकशी सबसे ज्यादा बोलने वाले कहते हैं कि उन्हें बोलने नहीं दिया जाता- राहुल के आरोपों पर बोले किरेन रिजिजू

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-07 11:30 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लंदन में राहुल गांधी द्वारा दिए जा रहे बयानों को लेकर भाजपा और मोदी सरकार लगातार हमलावर रुख अपनाती नजर आ रही है। संसद में विपक्षी नेताओं को नहीं बोलने देने और सदन में विपक्षी नेताओं के माइक्रोफोन के स्विच ऑफ रहने के राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि जो ( राहुल गांधी ) सबसे ज्यादा बोलते हैं, वह कह रहे हैं कि उन्हें बोलने नहीं दिया जाता।

मीडिया से बातचीत के दौरान रिजिजू ने राहुल गांधी पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि राहुल गांधी हो या कोई और, ये सुबह से लेकर शाम तक केंद्र सरकार की आलोचना करते रहते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहते रहते हैं।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News