पुलिस अफसर व किसान नेता के बीच हुई तीखी नोंकझोंक, वीडियो आया सामने

नोएडा पुलिस अफसर व किसान नेता के बीच हुई तीखी नोंकझोंक, वीडियो आया सामने

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-05 11:30 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,नोएडा। नोएडा के आरटीओ कार्यालय के बाहर आज हुए प्रदर्शन के दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेता पवन खटाना की पुलिस अधिकारियों के साथ जमकर नोकझोंक हुई। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आप आग लगवाओगे इस नोएडा में। एआरटीओ कार्यालय के बाहर आज हुए प्रदर्शन के दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेता पवन खटाना की एसीपी 2 के साथ जमकर नोंकझोंक हुई। किसान नेता ने डीसीपी के सामने ही एसीपी को हड़काते हुए कहा कि वह उनके सामने से हट जाएं, उनका व्यवहार गौतमबुद्ध नगर में आग लगाकर जाएगा।

किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एआरटीओ कार्यालय के बाहर पहुंचे। भाकियू कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। इस दौरान भाकियू नेता पवन खटाना की एसीपी द्वितीय सुशील कुमार से तीखी नोकझोंक हुई। पवन खटाना ने एसीपी से कहा कि उनका व्यवहार गौतमबुद्ध नगर में आग लगवा देगा। बहुत ऐसे अधिकारी आए हैं। तुम्हें क्या कानून की ज्यादा जानकारी है। नोकझोंक के बाद किसान नेता पवन खटाना ने एसीपी से कहा कि वह उनके सामने से हट जाए। जिस दौरान यह पूरी नोकझोंक हो रही थी उस समय मौके पर नोएडा जोन के डीसीपी हरिश्चंद्र, एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। इस तीखी नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहे किसान भारतीय किसान यूनियन जिंदाबाद तथा पवन खटाना तुम संघर्ष करो जेल चलो, जेल चलो के नारे लगा रहे हैं। यह हंगामा काफी देर तक जारी रहा।

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News