पुजारियों पर दिया बयान निंदनीय, राहुल गांधी के बयान पर विहिप का पलटवार
नई दिल्ली पुजारियों पर दिया बयान निंदनीय, राहुल गांधी के बयान पर विहिप का पलटवार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूजा और पुजारियों को लेकर दिए गए राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए विश्व हिंदू परिषद ने उन पर हिंदू आस्था के केंद्र पुजारियों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए इसे विनाश काले विपरीत बुद्धि का परिचायक बताया है।
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि राहुल गांधी के बयान से कांग्रेस का हिंदू द्रोही चेहरा एक बार फिर से उजागर हो गया है और देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।
विहिप प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पिछले 70 वर्षों में हिंदू समाज को दोयम दर्जे का नागरिक बना कर रखा, जमकर मुस्लिम तुष्टिकरण किया, ईसाई मिशनरियों को बढ़ावा दिया और जब देश में हिंदुत्व की बहार आई तो वो भी हिंदू, हिंदुत्व और हिंदू राष्ट्र के विषय पर अपने व्याख्यान देने लगे। कोट के ऊपर जनेऊ दिखाने लगे।
उन्होंने राहुल पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि चुनाव के लिए वे चुनावी और अवसरवादी हिंदू तक बन गए लेकिन अब कहते हैं कि वे पुजारी नहीं तपस्वी हैं जबकि उन्हें दोनों का अंतर तक नहीं मालूम है।
बंसल ने आरोप लगाया कि हिंदू समाज को बांटना, काटना और छांटना ये कांग्रेस की पुरानी परिपाटी रही है और अब वे हिंदू आस्था के केंद्र पुजारियों का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने इसे विनाश काले विपरीत बुद्धि का परिचायक बताते हुए कहा कि कांग्रेस का चाल, चरित्र और चेहरा बार-बार सामने आ रहा है और देश की जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी। रामजन्मभूमि का नाम लेते ही उनकी हालत खराब हो जाती है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.