मोबाइल रिपेयर की दुकान में काम करने वाले ने दी मुख्यमंत्री को मात
पंजाब विधानसभा चुनाव मोबाइल रिपेयर की दुकान में काम करने वाले ने दी मुख्यमंत्री को मात
डिजिटल डेस्क, भदौर। पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों से यह साफ हो चुका है कि आम आदमी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। पंजाब चुनाव की खास बात ये रही कि कई दिग्गज उम्मीदवार चारों खाने चित हो गए। जिनमें सबसे बड़ा नाम सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का है, जिन्हें अपनी दोनों सीटों से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुख्यमंत्री को भदौर सीट से हराने वाले उम्मीदवार कौन हैं?
37 हजार से ज्यादा वोटों से हासिल की जीत
बता दें पंजाब के मुख्यमंत्री को हराने वाले आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एक मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में काम करते है। जी हां आपने सही सुना, दरअसल आम आदमी पार्टी के इस उम्मीदवार का नाम लाभ सिंह उगोके है, जो की एक मोबाइल रिपेयर की दुकान में काम करते हैं। टिकट मिलने के बाद लाभ सिंह ने यह दावा कर दिया था कि वो मुख्यमंत्री चन्नी को हराकर इतिहास रचेंगे। लाभ सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी और हाल ही बने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को 37,558 वोटों के बड़े अंतर से हराया है।
मां है सफाई कर्मचारी तो पिता करते हैं मजदूरी
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जीत के बाद जानकारी देते हुए बताया कि भदौड़ विधानसभा सीट से चरणजीत सिंह चन्नी को मात देने वाले लाभ सिंह की माता जी एक सरकारी स्कूल में बतौर सफाई कर्मचारी काम करती हैं। वहीं पिता खेतों में मजदूरी का काम करते हैं। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने आगे अपने भाषण में कहा कि एक आम आदमी सोचता है कि वो क्या कर सकता है, लेकिन अगर चाहे तो आम आदमी कुछ भी कर सकता है।