पूरी मानवता बिहार की विभूतियों का ऋणी है : राज्यपाल

राजनीति पूरी मानवता बिहार की विभूतियों का ऋणी है : राज्यपाल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-24 17:00 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने गाँधी मैदान, पटना में आयोजित बिहार दिवस उत्सव के समापन समारोह को शुक्रवार को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के अनेकानेक विभूतियों ने बिहार को पावन बनाया है और पूरी मानवता उनका ऋणी है। उन्होंने कहा कि बिहार गीत में इस राज्य का इतिहास और इसकी सारी खूबियाँ समाहित हैं। बिहार वास्तव में भारत का कंठहार है।

इस वर्ष बिहार दिवस के थीम युवा शक्ति बिहार की प्रगति को प्रासंगिक बताते हुए उन्होंने कहा कि बिहार का भविष्य युवाओं पर निर्भर है और यह कार्यक्रम युवा शक्ति का जागरण है। उन्होंने कहा कि जब-जब युवा शक्ति जागृत होती है तब-तब समग्र क्रांति होती है। जय प्रकाश नारायण ने युवा शक्ति का ही आवाहन किया था। राज्यपाल ने युवा शक्ति को सही मार्गदर्शन देने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि युवाओं की दिशा एवं सोच से ही भविष्य का निर्माण होगा। उन्होंने युवाओं से पूरी शक्ति से बिहार को समृद्ध बनाने के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने उनसे प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने को भी कहा।

इस अवसर पर राज्यपाल ने बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा स्थापित पैवेलियन का परिभ्रमण किया तथा इको फ्रेंडली गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर गया होते हुए शांति निकेतन के लिए रवाना किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ चन्द्रशेखर, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह, राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्यू तथा अन्य लोग उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि बिहार दिवस उत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को किया था।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News