बिहार से अधिकारियों की टीम तमिलनाडु रवाना, 4 सदस्यीय टीम करेगी पूरे मामले की पड़ताल
बिहार बिहार से अधिकारियों की टीम तमिलनाडु रवाना, 4 सदस्यीय टीम करेगी पूरे मामले की पड़ताल
डिजिटल डेस्क, पटना। तमिलनाडु में कथित तौर पर बिहारी मजदूरों की मारपीट की घटना की जांच और पड़ताल के लिए बिहार से चार सदस्यीय अधिकारियों की एक टीम शनिवार को तमिलनाडु रवाना हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को ही अधिकारियों को भेजने की घोषणा की थी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया राज्य सरकार के निदेश पर तमिलनाडु राज्य में बिहार राज्य के कुछ निवासियों के साथ कतिपय हिंसात्मक घटनाओं से संबंधित सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित किये जाने के बाद वहां कार्य कर रहे बिहार के निवासियों से मिलकर उनकी समस्याओं को जानने के लिए चार सदस्यीय टीम प्रस्थान कर गई है।
यह टीम स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर बिहार के निवासियों की समस्याओं को अवगत कराते हुए उचित समाधान के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करने कराएगी।
इस प्रतिनिधि मंडल में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डी. बालामुरुगन, अपराध अनुसंधान विभाग के पुलिस महानिरीक्षक पी. कन्नन, श्रम विभाग के आयुक्त आलोक कुमार तथा विशेष कार्य बल के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सम्मिलित हैं।
वरीय पदाधिकारियों का ये दल तमिलनाडु के त्रिपुर भी जाएगा। वहां रहने वाले बिहारी मूल के निवासियों, श्रम विभाग के पदाधिकारियों, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक तथा अन्य पदाधिकारिओं से वार्तालाप कर वस्तुस्थिति से अवगत होगा।
उन्होंने बताया कि इस क्रम में बिहार पुलिस के वरिष्ठ प्राधिकार के द्वारा तमिलनाडु के अपर पुलिस महानिदेशक, विधि व्यवस्था, तिरूपुर के आयुक्त, कोयम्बटुर उत्तरी प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक, तमिलनाडु के अन्य पुलिस पदाधिकारी, प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं प्रवासी बिहार के लोगों से आवश्यक वार्तालाप किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में बिहार के लोगों की पिटाई के मामले को लेकर विपक्ष ने विधानसभा और विधानमंडल में जमकर हंगामा किया था। इसके बाद नीतीश कुमार ने अधिकारियों का एक टीम भेजने का निर्णय लिया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.