स्वामी प्रसाद मौर्या ने थामा सपा का हाथ, योगी सरकार को लगा झटका
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 स्वामी प्रसाद मौर्या ने थामा सपा का हाथ, योगी सरकार को लगा झटका
- चुनावों के बीच बागी नेताओं का दौर
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद नेताओं के बीच उठापटक जारी हैं। एक पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में आने जाने वाले की आयाराम गयाराम की कहानी चुनावों के बीच यूपी में न केवल सुनाई देती है बल्कि दिखाई भी देती हैं। आज यूपी बीजेपी की योगी सरकार को झटका देते हुए सरकार में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है।
दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं। pic.twitter.com/ubw4oKMK7t
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) January 11, 2022
स्वामी प्रसाद मौर्य ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखते हुए कहा- माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंत्रिमंडल में श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है किंतु दलितों, पिछड़ों, किसानों बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे- लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से मैं इस्तीफा देता हूं। इस पत्र को उन्होंने अपने ट्वीटर पर साझा किया हैं।
सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 11, 2022
सामाजिक न्याय का इंक़लाब होगा ~ बाइस में बदलाव होगा#बाइसमेंबाइसिकल pic.twitter.com/BPvSK3GEDQ
इस खबर को यूपी की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर माना जा रहा है जिसे योगी को तगड़ा झटका माना जा रहा हैं। बताया जा रहा है कि मंत्री मौर्य पिछले कई दिनों से बीजेपी पार्टी से नाराज चल रहे थे। मौर्य ने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया हैं। सपा प्रमुख ने मौर्य के साथ वाली एक तस्वीर भी साझा की हैं।
मायावती का चौंकाने वाला फैसला
यूपी की उठापटक इतने पर ही खत्म नहीं हुई है। बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती की ओर से भी चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। पार्टी के आला नेता और पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने ऐलान किया है कि वे खुद और मायावती इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि मिश्रा ने ये दावा भी किया कि प्रदेश में बीएसपी की सरकार एक बार फिर बनने जा रही है।