पश्चिम बंगाल में सपा बनाएगी लोकसभा चुनाव की रणनीति

विस्तार पश्चिम बंगाल में सपा बनाएगी लोकसभा चुनाव की रणनीति

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-10 07:00 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस बार पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पश्चिम बंगाल में तय की गई है। 17 से 19 मार्च तक कोलकाता में यह बैठक होनी है। इसमें 20 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष भी बुलाए गए हैं।

पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने बताया कि अगले साल होने वाले लोकसभा और कुछ जगहों पर विधानसभा चुनाव के लिए यहां पर रणनीति बनेगी। पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव 17 मार्च को कोलकाता आएंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। 18 मार्च से हमारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक शुरू होगी।

पार्टी सूत्रों की मानें तो इसमें लोकसभा गठबंधन के आलावा छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों के लिए चर्चा होगी। इस दौरान अखिलेश यादव बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात कर सकते हैं।

इससे पहले सपा ने लखनऊ में 29 सितंबर 2022 को हुए पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में अखिलेश यादव को तीसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना था। उन्होंने इस वर्ष 29 जनवरी को 67 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की। अब इसकी पहली बैठक कोलकाता में होने जा रही है।

17 से 19 मार्च के बीच होने वाली इस बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन किया जाएगा। चुनावी रणनीति के तहत फोकस ग्रुप तैयार किए जाएंगे। फिर पार्टी उस ग्रुप के लिए विशेष अभियान चलाएगी।

पार्टी के प्रवक्ता डाक्टर आशुतोष वर्मा ने बताया कि सपा अपने बंगाल में इससे पहले भी कई सम्मेलन आयोजित कर चुकी है। उन्होंने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष दूसरे राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से लोकसभा चुनाव के साथ ही विधान सभा चुनाव पर भी चर्चा करेंगे। बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों को भी बुलाया गया है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News