बिहार के मजदूरों पर तमिनलाडु में हुए हमलों को दोनों राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया खारिज, प्रवासी मजदूरों ने हमलों की खबरों को बताया अफवाह

मजदूरों पर हमले बिहार के मजदूरों पर तमिनलाडु में हुए हमलों को दोनों राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया खारिज, प्रवासी मजदूरों ने हमलों की खबरों को बताया अफवाह

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-05 09:12 GMT
बिहार के मजदूरों पर तमिनलाडु में हुए हमलों को दोनों राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया खारिज, प्रवासी मजदूरों ने हमलों की खबरों को बताया अफवाह

डिजिटल डेस्क, चैन्नई । तमिलनाडु में तथाकथित बिहार के मजदूर हमले में आज रविवार को बिहार के वरिष्ठ अधिकारी चैन्नई पहुंचे। चेन्नई जिला कलेक्टर अंध ज्योति से मिलने बिहार से सरकारी अधिकारियों की टीम पहुंची। बिहार एसोसिएशन ने चेन्नई में कथित हमलों की अफवाहों के बीच बिहार के प्रवासी मजदूरों के साथ बैठक की। एक प्रवासी मजदूर ने कहा, सभी खबरें झूठी हैं। हम लोग यहां अच्छे से रह रहे हैं और काम कर रहे हैं। जो वीडियो वायरल हो रहा है वो पुराना है इसलिए सब डर गए हैं 

बिहार एसोसिएशन (तमिलनाडु) ने चेन्नई में कथित हमलों की अफवाहों के बीच बिहार के प्रवासी मजदूरों के साथ बैठक की। एक प्रवासी मजदूर ने कहा, सभी खबरें झूठी हैं। हम लोग यहां अच्छे से रह रहे हैं और काम कर रहे हैं। जो वीडियो वायरल हो रहा है वो पुराना है इसलिए सब डर गए हैं ।

 बिहार के सरकारी अधिकारियों की टीम ने कथित हमले की अफवाहों के बीच तिरुपुर में औद्योगिक संघ और प्रवासी श्रमिकों के साथ बैठक की

हम यहां सभी वरिष्ठ अधिकारियों, प्रवासी श्रमिकों और श्रम ठेकेदारों के संपर्क में हैं। लोगों से अनुरोध है कि आप अफवाहों पर ध्यान ना दें। बिहार और तमिलनाडु सरकार की तरफ से इसमे जो भी उचित कार्रवाई है वो की जा रही है 

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा अभी वहां(तमिलनाडु) टीम गई है, टीम की जो भी रिपोर्ट होगी उसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। बिहार और तमिलनाडु, दोनों सरकारें ऐसी चीजों को(कथित तौर पर बिहार के श्रमिकों पर हुए हमले) बर्दाश्त नहीं करेगी। इस मामले में सरकार गंभीर है।

Tags:    

Similar News