संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से
नई दिल्ली संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 14 मार्च से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में दोनों ही सदनों की कार्यवाही सुबह 11 बजे से ही शुरू हो सकती है। राज्य सभा के सभापति वेंकैया नायडू और लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के बीच मंगलवार को हुई मुलाकात में बजट सत्र के दूसरे चरण के समय और सांसदों के बैठने की व्यवस्था के बारे में बातचीत की गई। दोनों सदनों के महासचिवों ने भी इस संदर्भ में चर्चा की।
आईएएनएस को मिली जानकारी के अनुसार, लोक सभा और राज्य सभा अपने सदस्यों के बैठने के लिए अपने-अपने चैम्बर और गैलरी का उपयोग करेंगे। दरअसल, कोरोना के खतरे को देखते हुए संसद के बजट सत्र के पहले चरण के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दोनों सदनों की कार्यवाही को दो पालियों में संचालित किया गया था। पहले चरण के दौरान राज्य सभा की कार्यवाही सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक और लोक सभा की कार्यवाही शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक चली थी। संसद के बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से शुरू होकर 11 फरवरी तक चला था । इसके दूसरे चरण की शुरूआत 14 मार्च से होगी और इसके 8 अप्रैल तक चलने की संभावना है।