बसों पर राजनीति: अशोक गहलोत ने योगी सरकार को भेजा 36 लाख रुपए का बिल
बसों पर राजनीति: अशोक गहलोत ने योगी सरकार को भेजा 36 लाख रुपए का बिल
डिजिटल डेस्क, जयपुर। कोरोनावायरस महामारी के बीच राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम (RSRTC) ने उत्तर प्रदेश के छात्रों को 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक कोटा से झांसी और फतेहपुर सीकरी से आगरा तक अपनी बसों से यात्रा करने की सुविधा प्रदान की थी। इस पर अब यूपी सरकार के परिवहन विभाग को पत्र लिखकर RSRTC ने छात्रों को दी जाने वाली सेवाओं के लिए 36 लाख 66 हजार 664 रुपए का भुगतान करने को कहा है।
उत्तरप्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने आरएसआरटीसी को इस पत्र का जवाब दिया। बताया कि 5 मई को चेक के माध्यम से 19 लाख 76 हजार 286 रुपए का भुगतान किया गया है।
बता दें राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम ने पिछले चार दिनों में 210 श्रमिक स्पेशल बसों के माध्यम से लगभग सात हजार प्रवासी श्रमिकों को देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाया है। आरएसआरटीसी के अध्यक्ष नवीन जैन ने कहा कि 129 बसें उत्तरप्रदेश, 40 मध्यप्रदेश और 31 बस उत्तराखंड भेजी गई हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश से राज्य के 100 श्रमिकों को वापस लाया गया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में फंसे मजदूरों को लाने के लिए पचास बसें भेजी जाएंगी।