राहुल गांधी ने अड़ानी ग्रुप के साथ ही पुराने साथियों पर उठाए सवाल, असम के सीएम और हाल ही में बीजेपी में शामिल होने वाले अनिल एंटनी ने किया पलटवार

राजनीति राहुल गांधी ने अड़ानी ग्रुप के साथ ही पुराने साथियों पर उठाए सवाल, असम के सीएम और हाल ही में बीजेपी में शामिल होने वाले अनिल एंटनी ने किया पलटवार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-08 14:43 GMT
राहुल गांधी ने अड़ानी ग्रुप के साथ ही पुराने साथियों पर उठाए सवाल, असम के सीएम और हाल ही में बीजेपी में शामिल होने वाले अनिल एंटनी ने किया पलटवार

डिजिटल डेस्क,दिल्ली।  कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को अडानी  ग्रुप और पुराने कांग्रेसी नेता जो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम चुके हैं उन पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने एक वर्ड प्ले पजल की फोटो ट्वीट  किया जिसमें सेंटर में अडानी लिखा हुआ है साथ ही उन्ही अक्षरों को मिलाकर उनके पुराने साथियों के नाम भी लिखे हुए हैं।जो कांग्रेस पार्टी को छोड़ चुके हैं। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के जरिए अडानी ग्रुप के साथ जिन नेताओं के नाम अटैच किया है उनमें गुलाम नबी आजाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया,किरण कुमार रेड्डी,हिमंत बिस्वा सरमा और हाल ही में बीजेपी का दामन थामने वाले नेता अनिल एंटनी का नाम भी शामिल है। 

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा  'सच्चाई छुपाते हैं, इसलिए रोज़ भटकाते हैं. सवाल वही है - अडानी की कंपनियों में ₹20,000 करोड़ बेनामी पैसे किसके हैं?' 

हेमंत बिस्वा सरमा का पलटवार 
 ट्वीट के सामने आने के बाद असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी को जवाब दिया है। सरमा ने कहा कि यह हमारी शालीनता थी कि हमने आपसे कभी नहीं पूछा कि आपने बोफोर्स और नेशनल हैराल्ड घोटालो की अपराध वाली कमाई को कहां छिपाया है। यही नहीं सरमा ने इस मामले पर मुकदमा दर्ज करने के संकेत देते हुए कोर्ट में मिलने की बात भी कही। सरमा ने यह भी कहा कि आपने ओटावियो  क्वात्रोची को कैसे अनुमति दी कि कई बार भारतीय न्याय के शिंकजे से बच निकला। 

 

अनिल अंटनी ने राहुल को दिया जवाब 
राहुल गांधी के ट्वीट के  बाद हाल ही में  बीजेपी में शामिल होने वाले अनिल एंटनी ने पटलवार करते हुए लिखा  'वरिष्ठ नेताओं के साथ मेरा नाम लिखने पर मैं खुश हूं। आपने जो नाम लिखे हैं वो गद्दारों के नही हैं। ये परिवार के लिए नहीं बल्कि देश के लिए काम करने वालों के नाम हैं। 

 

Tags:    

Similar News