अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इन आलिशान कंटेनरों में आराम कर रहे हैं राहुल गांधी, जनिए इनकी खासियत
भारत जोड़ो यात्रा अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इन आलिशान कंटेनरों में आराम कर रहे हैं राहुल गांधी, जनिए इनकी खासियत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बुधवार 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शुरु हुई। 150 दिनों की इस यात्रा में राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेता और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। यात्रा के दौरान इन सभी के लिए एक खास तरह के कंटेनरों का इस्तेमाल किया जाएगा। इन कंटेनरों में राहुल गांधी और अन्य नेता यात्रा के दौरान आराम करेंगे। आइए, जानते हैं सभी तरह की सुविधाओं से पूर्ण इन कंटेनरों के बारे में-
मिनी घर जैसे हैं कंटेनर्स
करीब पांच महीने चलने वाली इस यात्रा के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले यह कंटेनर्स एक छोटे घर के जैसे हैं। इन कंटेनरों में बेड, तकिया, सोफा, वॉशरुम आदि की पूरी व्यवस्थाएं हैं। इन कंटेनरों को अलग-अलग कलर जोन में बांटा गया है। जो येलो, ब्लू, रेड और ऑरेंज जोन के साथ गुलाबी कंटेनर शामिल है।
राहुल का कंटेनर सबसे आलीशान
सभी कंटेनरों में से यलो जोन कंटेनर बेहद खास है। इस कंटेनर को एक नंबर दिया गया है, जिसे राहुल गांधी के लिए खास तैयार किया गया है। इस कंटेनर में एक सोफा, डबल बेड के अलावा अटैच्ड बाथरूम भी है। वही कंटेनर नंबर 2 में राहुल गांधी के सुरक्षाकर्मियों की व्यवस्था की गई है। इसके साथ एक कंटेनर को हॉल के रुप में बदला गया है, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा करी जाएगी।
अन्य कंटेनरों में चार लोगों की व्यवस्था
इसके बाद ब्यू जोन के कंटेनरों में दो बेड और अटैच बाथरुम की सुविधा है। जबकि, ऑरेंज और रेड जोन के कंटेनर्स में बिना बाथरुम के चार लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है। इसके अलवा बचे हुए गुलाबी कंटेनरों में महिला कर्मियों के लिए व्यवस्था की गई है। जिसमें अटैच बाथरुम और चार लोगों के लिए बेड की सुविधा मौजूद है।
इन कंटेनरों के अतिरिक्त शेष कंटेनरों को बाथरुम में बदल दिया गया है। जिसमें पांच पुरुषों और दो महिलओं के लिए कुल सात सौचालय बने हुए हैं। इन कंटेनरों पर टी लिखा है। हर एक शिविर स्थल में एक सामान्य भोजन क्षेत्र बने हुए हैं। इन सभी कंटेनरों की साफ-सफाई के लिए हाउसकीपिंग टीमें है।