पीटी ऊषा व इलैय्या राजा समेत 4 लोग राज्यसभा सदस्य के लिए मनोनीत, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

राज्यसभा चुनाव-2022 पीटी ऊषा व इलैय्या राजा समेत 4 लोग राज्यसभा सदस्य के लिए मनोनीत, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-06 14:49 GMT
पीटी ऊषा व इलैय्या राजा समेत 4 लोग राज्यसभा सदस्य के लिए मनोनीत, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीटी ऊषा और इलैय्या राजा समेत चार दिग्गज को राज्यसभा सदस्य के लिए मनोनीत किया गया है। पीटी उषा के साथ ही फिल्म कंपोजर और संगीतकार इलैयाराजा, वीरेंद्र हेगड़े और वी. विजयेंद्र प्रसाद को भी राज्यसभा भेजा जा रहा है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर इन सभी दिग्गजों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने कहा कि पीटी ऊषा हर भारत के लिए प्रेरणा हैं। खेलों में उनकी उपलब्धियों को व्यापक रूप से जाना जाता है, लेकिन पिछले कई वर्षों में नवोदित एथलीटों का मार्गदर्शन करने के लिए उनका काम उतना ही सराहनीय है। उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने पर बधाई।

पीएम मोदी ने इलैय्या राजा को राज्यसभा सांसद मनोनीति किए जाने पर लिखा कि इलैयाराजा जी ने पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों को मंत्रमुग्ध किया है। उनकी रचनाएँ अनेक भावनाओं को खूबसूरती से दर्शाती हैं। उनकी जीवन यात्रा भी उतनी ही प्रेरक है। वह एक विनम्र पृष्ठभूमि से उठे और बहुत कुछ हासिल किया। खुशी है कि उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है।

वीरेंद्र हेगड़े के बारे पीएम मोदी ने बताया कि वह सामुदायिक सेवा में सबसे आगे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे धर्मस्थल मंदिर में प्रार्थना करने और स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में उनके किए गए कार्यों को देखने का अवसर मिला है। वह निश्चित ही संसदीय कार्यवाही को समृद्धशाली करेंगे।

इन तीन दिग्गजों के अलावा वी. विजयेंद्र प्रसाद को भी राज्यसभा भेजा जा रहा है। वी. विजयेंद्र प्रसाद के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि वो दशकों से रचनात्मक दुनिया से जुड़े हैं। उनकी रचनाएं भारत की गौरवशाली संस्कृति को प्रदर्शित करती हैं। उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने पर बधाई।

 

 

Tags:    

Similar News