पीएम नरेंद्र मोदी के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल के विरोध में लगा पोस्टर, बेईमान, रिश्वतखोर और तानाशाह जैसे नामों से किया गया संबोधित

पोस्टर वॉर पीएम नरेंद्र मोदी के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल के विरोध में लगा पोस्टर, बेईमान, रिश्वतखोर और तानाशाह जैसे नामों से किया गया संबोधित

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-23 05:28 GMT
पीएम नरेंद्र मोदी के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल के विरोध में लगा पोस्टर, बेईमान, रिश्वतखोर और तानाशाह जैसे नामों से किया गया संबोधित

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में "पोस्टर वॉर" शुरू हो गई है। दोनों पार्टियां पोस्टर से एक दूसरे पर वार पलटवार करती हुई दिखाई दे रही हैं। बीते मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर आप ने पोस्टर के जरिए निशाना साधा था, जो काफी सुर्खियों में रहा। वहीं अब इस पूरे मामले में दिल्ली प्रदेश के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी ने पोस्टर के जरिए हमला बोला है। पोस्टर में सीएम केजरीवाल के फोटो के साथ साफ-साफ अक्षरों में लिखा है कि "अरविंद केजरीवाल को हटाओ दिल्ली को बचाओ"।

यह पोस्टर सबका ध्यान खींचने में इसलिए भी सफल होता हुआ दिखाई दे रहा क्योंकि इस पोस्टर में बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम साफ तौर पर लिखा है और केजरीवाल को यह संदेश देने की कोशिश की गई हैं कि जैसे आप करोगे वैसा ही भरोगे। 

पोस्टर में बईमान बताया गया

इस पोस्टर में अरविंद केजरीवाल को बेईमान, रिश्वतखोर और तानाशाह भी बताया गया है। आप सुप्रीमो का यह पोस्टर उनके दिल्ली स्थित पार्टी दफ्तर के बाहर भी लगाया गया है। अब इस पूरे मामले पर राजनीति होने की पूरी-पूरी संभावना है। आप और भाजपा एक दूसरे के सामने कई दिनों से खड़े हैं, अब यह पोस्टर वॉर दोनों में एक बार फिर से तकरार बनने का काम कर रहा है।

पोस्टर में पीएम के खिलाफ क्या लिखा?

बीते मंगलवार यानी 21 मार्च को पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लगाए गए थे। जिसमें लिखा था "मोदी हटाओ, देश बचाओ।" वहीं जब दिल्ली पुलिस को इस बात का पता लगा कि पीएम मोदी खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पोस्टर लगाए जा रहे हैं, जिसके तुरंत बाद दिल्ली पुलिस के उच्च अधिकारी सख्ते में आकर धर पकड़ का काम करने लगे और इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार एवं 100 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर लिया है।  

आप पर लगा है आरोप

इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस ने बताया था कि आम आदमी पार्टी के दफ्तर से एक गाड़ी बरामद की गई थी जिसमें बड़ी संख्या में पीएम मोदी का आपत्तिजनक पोस्टर मिला था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर धर पकड़ का काम शुरू कर दिया था। हालांकि, गौर करने वाली यह बात रही है कि पीएम की जो पोस्टर छापी गई थी उसमें किसी भी तरह का कोई सूचना नहीं दी गई थी कि आखिर यह पोस्टर किसने छापा है।

पीएम पर केजरीवाल का तंज

पुलिस की धर पकड़ पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि ये अपनी आलोचना सुन नहीं सकते हैं। भले ही भाजपा वाले किसी और को कितना भी भला बुरा क्यों न कह दे लेकिन ये अपनी बुराई सुनने में सक्षम नहीं हैं। वहीं केजरीवाल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि हमारे प्रधानमंत्री जी असुरक्षित और डरे हुए हैं। अब केजरीवाल पर बीजेपी का यह पोस्टर बम दिल्ली की सियासत में बड़ा धमाका करने के लिए तैयार है। 

 


 

Tags:    

Similar News