केजरीवाल की नीयत में ही है प्रदूषण, दिल्ली को चाहिए फुल टाइम सीएम : भाजपा

नई दिल्ली केजरीवाल की नीयत में ही है प्रदूषण, दिल्ली को चाहिए फुल टाइम सीएम : भाजपा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-04 07:30 GMT
केजरीवाल की नीयत में ही है प्रदूषण, दिल्ली को चाहिए फुल टाइम सीएम : भाजपा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि प्रदूषण सिर्फ हवा या पानी में ही नहीं है बल्कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की नीयत में भी है। वहीं भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल को डिपार्टमेंट लेस, विजन लेस और पार्ट टाइम मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि दिल्ली को एक फुल टाइम मुख्यमंत्री की जरूरत है जो दिल्लीवासियों की चिंता कर सके।

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर आप पर निशाना साधते हुए संबित पात्रा ने कहा कि केजरीवाल के पास सिर्फ पॉल्युशन है कोई सॉल्यूशन नहीं है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल पॉल्युशन का सॉल्यूशन नहीं केवल वोट चाहते हैं।

पात्रा ने पराली जलने की घटनाओं को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा दी गई मदद का जिक्र करते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने न तो भारत सरकार द्वारा दिए गए फंड को पूरा खर्च किया है और न ही इस पैसे से खरीदी गई 1 लाख 20 हजार मशीनों का इस्तेमाल किया। पात्रा ने यह आरोप भी लगाया कि इन मशीनों में से 12 हजार मशीनें गायब हैं।

पंजाब की पराली को दिल्ली के प्रदूषण के लिए जिम्मेदार बताने वाले केजरीवाल के पुराने बयान को सुनाते हुए भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद पराली जलाने की घटनाओं में 34 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, यहां तक कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के अपने क्षेत्र संगरूर में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष (15 सितंबर से 2 नवम्बर के बीच) पराली जलाने की घटनाओं में 139 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

वहीं भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर चुनावी दौरे में व्यस्त रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल सिर्फ प्रेस कांफ्रेंस करने के लिए 2 घंटे के लिए दिल्ली आते हैं। वह अपने प्रदेश को प्रदूषण में घुटता हुआ छोड़ कर बाकी समय चुनावी दौरे पर ही रहते हैं। तिवारी ने कहा कि केजरीवाल को अपने पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है।

 

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News