भाजपा संयुक्त मोर्चा कार्यसमिति की बैठक में आए लोग 2164 कार्यक्रमों के जरिए 3.53 लाख से अधिक लोगों से हुए रूबरू : डॉ संजय जायसवाल

बिहार भाजपा संयुक्त मोर्चा कार्यसमिति की बैठक में आए लोग 2164 कार्यक्रमों के जरिए 3.53 लाख से अधिक लोगों से हुए रूबरू : डॉ संजय जायसवाल

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-01 15:00 GMT
हाईलाइट
  • विकास योजना

डिजिटल डेस्क,  पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संयुक्त राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक रविवार को संपन्न हो गई। इस सफल आयोजन को लेकर सोमवार को भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि बैठक के पूर्व आयोजित प्रवास कार्यक्रम में कार्यसमिति की बैठक भाग लेने वाले लोगों ने 3.53 लाख से ज्यादा लोगों से मुलाकात की।

पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डा. जायसवाल ने कहा कि प्रवास कार्यक्रम 200 विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित किए गए, जिसमें 391 राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने आए कार्यकर्ता पहुंचे और 2164 कार्यक्रम आयोजित किए गए और संकल्प लिए गए।

भाजपा नेता ने कहा कि इस दौरान 3.53 लाख से अधिक लोगों से रूबरू होते हुए कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की विकास योजनाओं के विषय में बात की।

उन्होंने कहा कि कार्यसमिति की बैठक में कई राज्यों से आए प्रतिनिधियों को एक दूसरे को समझने और जानने का मौका मिला। इस प्रवास कार्यक्रम के तहत सदस्यों ने पंचायती राज जन प्रतिनिधियों से मुलाकात की तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर स्थिति को जाना। इसके अलावा वृक्षारोपण का कार्यक्रम को भी बखूबी अंजाम दिया गया। क्षेत्र के स्टार्टअप योजनाओं को भी देखा तथा इससे हो रहे लाभ की जानकारी ली।

उन्होंने संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के सफल आयोजन के लिए सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए इस आयोजन को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि सभी आने वाले लोग यहां की व्यवस्था की तारीफ की और संतुष्ट दिखे।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर लगातार कार्यक्रम चलाती है। आज से हर घर तिरंगा कार्यक्रम की शुरूआत हुई है, जो 15 अगस्त तक चलेगा।

इस संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख, प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश मीडिया प्रमुख राजीव रंजन, मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News