टाटा-सिंगूर वाले बयान को लेकर विपक्ष ने ममता पर साधा निशाना
पश्चिम बंगाल सियासत टाटा-सिंगूर वाले बयान को लेकर विपक्ष ने ममता पर साधा निशाना
डिजिडल, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हुगली जिले के सिंगूर से टाटा मोटर्स की नैनो छोटी कार परियोजना हटाने को विवश किए जाने को लेकर दिए बयान के कारण बुधवार को भाजपा, कांग्रेस और माकपा समेत राज्य के सभी विपक्षी दलों के निशाने पर आ गईं। उन्होंने राज्य से नैनो परियोजना के हटने के लिए माकपा को जिम्मेदार ठहराया है। ममता ने सिलीगुड़ी में दुर्गा पूजा के बाद दार्जिलिंग जिले में एक सभा के दौरान कहा, टाटा को मैंने बाहर नहीं किया। माकपा ने किया। उन्होंने परियोजना के लिए जबरदस्ती जमीन का अधिग्रहण किया।
14 साल पहले टाटा समूह के तत्कालीन अध्यक्ष रतन टाटा ने सिंगूर से अपनी महत्वाकांक्षी परियोजना को वापस लेने की घोषणा की थी और यह निर्णय लेने के लिए उन्होंने परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के आंदोलन को जिम्मेदार ठहराया था। उस समय सरकार हालांकि माकपा के नेतृत्व वाले वाम मोर्चा की थी। हुगली से भाजपा की लोकसभा सदस्य लॉकेट चटर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी अब शायद दावा करेंगी कि वह माकपा के दबाव के कारण मुख्यमंत्री बनीं।
उन्होंने कहा, वह (ममता) पिछले 11 वर्षो से झूठे बयान दे रही हैं। उन्होंने वादा किया था कि वह किसानों को सिंगूर की वह जमीन वापस कर देंगी। हां, उन्होंने जमीन वापस कर दी, लेकिन वहां अब खेती संभव नहीं है। माकपा की केंद्रीय समिति के सदस्य सुजान चक्रवर्ती ने कहा कि अगर झूठे बयान देने में विशेषज्ञता के लिए अगर डॉक्टरेट दिया जाए, तो मुख्यमंत्री ही इसके लिए एकमात्र दावेदार होंगी।
उन्होंने कहा, वह दिनभर झूठे बयान देती रहती हैं और ताजा उदाहरण उनकी यह टिप्पणी है कि सिंगूर से छोटी कार परियोजना को बाहर करने के लिए माकपा जिम्मेदार थी। क्या उनके कहने का मतलब यह है कि यह वह नहीं, बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्जी परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए जिम्मेदार थे? कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि ममता बनर्जी और उनकी पार्टी ने यह सुनिश्चित किया था कि टाटा मोटर्स किसी भी कीमत पर सिंगूर में निर्माण शुरू न करे। उन्होंने कहा, तो अब माकपा को दोष देने का क्या मतलब है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.