मोदी-शाह के खिलाफ हेट स्पीच देने वाले पादरी से राहुल गांधी की मुलाकात, जीसस क्राइस्ट पर की चर्चा, बीजेपी फिर हुई हमलावर, कांग्रेस को देनी पड़ी सफाई
एक बार फिर विवादों में राहुल गांधी मोदी-शाह के खिलाफ हेट स्पीच देने वाले पादरी से राहुल गांधी की मुलाकात, जीसस क्राइस्ट पर की चर्चा, बीजेपी फिर हुई हमलावर, कांग्रेस को देनी पड़ी सफाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अपनी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। तामिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरु होकर जम्मू कश्मीर में समाप्त होने वाली यह यात्रा 150 दिन चलेगी। इस यात्रा के दौरान शुक्रवार को राहुल गांधी की मुलाकात कन्याकुमारी जिले क् कैथोलिक चर्च के विवादास्पद पादरी जॉर्ज पोन्निया से हुई थी। दोनों की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो के सामने आते ही इस पर विवाद शुरु हो गया है। बीजेपी ने जहां इस मुलाकात को लेकर राहुल पर हमला किया है वहीं कांग्रेस उनके बचाव में उतर आई है।
क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो में राहुल गांधी मुट्टीडिचन चर्च में पादरी पोन्नैया से मुलाकात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में राहुल पादरी से पूछते हुए नजर आ रहे हैं कि "यीशु मसीह भगवान का एक रूप है? क्या यह सही है?" जिस पर पादरी पोन्नैया कहते हैं कि "नहीं, वही असली भगवान हैं।" पोन्नैया वीडियो में यह भी कहते हुए नजर आए कि, भगवान यीशु ने खुद को एक इंसान की तरह दिखाया, न कि किसी शक्ति की तरह।
पहले भी अपने बयानों को लेकर विवादों में रहे हैं पोन्नैया
गौरतलब है कि कैथोलिक पादरी जॉर्ज पोन्नैया पहले भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ हेट स्पीच देने के लिए पिछले साल जुलाई में मदुरई से गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा पोन्नैया गृहमंत्री अमित शाह और डीएमके नेताओं के खिलाफ भड़काऊ बयान दे चुके हैं।
यह भारत जोड़ो नहीं, तोड़ो यात्रा है - बीजेपी
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) September 10, 2022
पादरी के साथ मुलाकात का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी राहुल पर हमलावर हो गई है। सात्ताधारी पार्टी ने राहुल गांधी की इस यात्रा को भारत जोड़ो नहीं बल्कि भारत जोड़ो यात्रा बताया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पादरी के इस बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जॉर्ज पोन्नैया राहुल गांधी से मिले थे। वो कहते हैं केवल यीशु ही भगवान है। उनको पहले भी हिंदू धर्म के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के लिए गिऱफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि, क्या भारत जोड़ो अभियान के नाम पर यह भारत तोड़ो यात्रा हो रही है? शहजाद ने कांग्रेस को एंटी हिंदू बताते हुए कहा कि कांग्रेस के एंटी होने का लंबा इतिहास रहा है।
वहीं इस पूरे मामले पार्टी के एक और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ‘क्या ये भारत जोड़ो यात्रा है? एक धर्म का महत्व बताने के लिए किसी दूसरे धर्म की बुराई करना।‘ संबित के अलावा पार्टी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्वीट करके राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
कांग्रेस ने किया बचाव, बीजेपी को बताया हताश
वहीं इस पूरे मामले में कांग्रेस राहुल गांधी के समर्थन में उतर आई है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि वीडियो में जो कुछ भी दिखाया गया है उसका इससे कोई संबंध नहीं है। यह सब बीजेपी का किया धरा है जो कि भारत जोड़ो यात्रा को मिल रही सफलता से हताश व निऱाश।