एक के बाद अब दूसरे एग्जिट पोल के सर्वे में बढ़त बनाती दिख रही है सपा, 10 मार्च को आएंगे नतीजे
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 एक के बाद अब दूसरे एग्जिट पोल के सर्वे में बढ़त बनाती दिख रही है सपा, 10 मार्च को आएंगे नतीजे
- सर्वे में सत्ता परिवर्तन का अनुमान
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। पांच राज्यों के चुनावों को लेकर दर्जनभर से अधिक समाचार चैनलों ने एजेंसियों ने एग्जिट पोल बताए। इनमें से ज्यादातर पोल्स में यूपी में दोबारा भगवा सरकार बनाने के लिए अनुमान लगाए है। 12 में से 11 सर्वे की रिपोर्ट में फिर से योगी सरकार बनने की अटकले लगाई जा रही थी। लेकिन एक मात्र सर्वे में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के अनुमान लगाए है। इस एक मात्र सर्वे से अखिलेश के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। एक मात्र देशबंधु के एग्जिट पोल में सपा सरकार बनने के कयास लगाए गए है। सर्वे में राज्य में सत्ता परिवर्तन का अनुमान लगाया गया है।
देश बंधु के सर्वे के बाद एक और सर्वे 4-पीएम और द पॉलिटिक्स डॉट इन के सर्वे का अनुमान है कि यूपी में सपा का वोट शेयर 21.82% से बढ़कर 41% होने के साथ सपा को 238 सीटें मिलने का अनुमान है। और इस बार अखिलेश यादव सरकार बनाते हुए दिखाई दे रहा है। सर्वे में बीजेपी के वोट प्रतिशत में साल 2017 के 39.67 फीसदी में गिरावट दर्ज के साथ 32 फीसदी आने के अनुमान लगाए गए है। वहीं वोट प्रतिशत के घटने से बीजेपी के खाते में 157 सीटें आने की उम्मीद लगाई है ,इससे पहले के सर्वे में देशबंधु के सर्वे में सपा को 228 से 244 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। वहीं बीजेपी को 134 से 150 सीटें मिलने की उम्मीद लगाई गई।