सम्राट अशोक की जयंती के मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने बगैर नाम लिए गृहमंत्री पर किया कटाक्ष, कहा भगवा पार्टी से रहें सतर्क

बिहार सम्राट अशोक की जयंती के मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने बगैर नाम लिए गृहमंत्री पर किया कटाक्ष, कहा भगवा पार्टी से रहें सतर्क

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-30 03:17 GMT
सम्राट अशोक की जयंती के मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने बगैर नाम लिए गृहमंत्री पर किया कटाक्ष, कहा भगवा पार्टी से रहें सतर्क

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्राट अशोक की जयंती के मौके पर परोक्ष रूप से गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। आपको बता दें एनडीए से नाता तोड़कर सीएम नीतीश कुमार की जेडीयू  ने आरजेडी  के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाई। ऐसे में अपनी साख खोई बीजेपी एक बार फिर बिहार में अपनी जमीन मजबूत करने के फिराक में है। इसके लिए बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह कई बार बिहार का दौरा कर चुके है। आगे भी उनका दौरे का सिलसिला जारी रहेगा। बताया जा रहा है कि शाह 2 अप्रैल को फिर बिहार आ रहे है। शाह की यात्रा को लेकर ही सीएम नीतीश कुमार ने शाह पर इशारों ही इशारों में कटाक्ष किया है। इसे लेकर बिहार में सियासी बवाल मचा हुआ है। आपको बता दें साल 2024 में लोकसभा और 2025 में बिहार विधानसभा के चुनाव होने है। 

भगवा पार्टी से रहें सतर्क: सीएम नीतीश

जेडीयू की ओर से पटना में आयोजित महान मौर्य सम्राट अशोक की जयंती के अवसर पर  सीएम नीतीश कुमार  बिना नाम लिए लोगों से भगवा पार्टी के प्रयासों के खिलाफ सतर्क रहने को कहा। सीएम कुमार ने दो अप्रैल को शाह की सासाराम की निर्धारित यात्रा के परोक्ष संदर्भ में कहा, “ऐसे लोग हैं जो राजनीतिक लाभ के लिए समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। उनसे सावधान रहें।  सीएम ने आगे कहा कि कुछ दिनों बाद दिल्ली से कोई आएगा और महान सम्राट अशोक के नाम से लोगों को गुमराह करेगा।  सीएम यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि इन लोगों ने आजादी के आंदोलन में कोई भूमिका नहीं निभाई।  ऐसे लोगअशोक के नाम का आह्वान करके, कुछ जातियों को दूर करने की कोशिश करेंगे। सीएम नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि मैंने कभी लोगों को जाति के नाम पर बांटने की कोशिश नहीं की। 

 

Tags:    

Similar News