कांग्रेस की राज्यसभा उम्मीदवारों सूची में एक भी ओबीसी नाम नहीं, चौतरफा घिरी कांग्रेस की लगी क्लास

राज्यसभा चुनाव 2022 कांग्रेस की राज्यसभा उम्मीदवारों सूची में एक भी ओबीसी नाम नहीं, चौतरफा घिरी कांग्रेस की लगी क्लास

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-30 02:44 GMT
कांग्रेस की राज्यसभा उम्मीदवारों सूची में एक भी ओबीसी नाम नहीं, चौतरफा घिरी कांग्रेस की लगी क्लास
हाईलाइट
  • राज्यसभा उम्मीदवार सूची

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। राज्यसभा चुनाव की 57 सीटों पर हो रहे चुनावों में कांग्रेस और बीजेपी ने अपने अपने उम्मीवारों की घोषणा कर दी है।  कांग्रेस ने प्रेस रिलीज कर उम्मीदवारों की जानकारी दी।

कांग्रेस ने हरियाणा से अजय माकन, कर्नाटक से जयराम रमेश, मध्य प्रदेश से विवेक तन्खा, महाराष्ट्र से इमरान प्रतापगढ़ी और तमिलनाडु से पी चिदंबरम को प्रत्याशी बनाया है। वहीं राजस्थान से रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है।  कांग्रेस ने बिहार की रंजीत रंजन को  छत्तीसगढ़ से  राज्य सभा का टिकट दिया है। कांग्रेस ने  छत्तीसगढ़ से ही राजीव शुक्ला को भी टिकट दिया है।

कांग्रेस ने एक भी ओबीसी नेता को उच्च सदन के लिए उम्मीदवार नहीं बनाया है। जिस पर कांग्रेस चौतरफा घिरती नजर आ रही है। वहीं बीजेपी ने आठ ओबीसी नेताओं को राज्यसभा भेजने का काम किया है। कांग्रेस ने ज्यादातर अपने पुराने नेताओं पर ही भरोसा जताया है। 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News