कोयंबटूर सिलेंडर ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कई ठिकानों पर मारे छापे, आतंकी संगठन आईएसआईएस से हो सकते है संबंध

नई दिल्ली कोयंबटूर सिलेंडर ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कई ठिकानों पर मारे छापे, आतंकी संगठन आईएसआईएस से हो सकते है संबंध

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-15 03:31 GMT
कोयंबटूर सिलेंडर ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कई ठिकानों पर मारे छापे, आतंकी संगठन आईएसआईएस से हो सकते है संबंध

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोयंबटूर सिलेंडर ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार को दक्षिण भारत के तीन राज्य- तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में 60 से अधिक ठिकानों पर रेड मारी।  एनआईए ने ये छापेमारी आतंकी संगठन आईएसआईएस से संबंध रखने वाले संदिग्धों को पकड़ने के सिलसिले में की है। चार महीने से एनआईए की जांच चल रही थी। 23 अक्टूबर को 800 मारुति कार में धमाका में हुआ था।

तमिलनाडु के कोयम्बटूर कार विस्फोट मामले में त्रिची में एक स्थान पर एनआईए की छापेमारी जारी है

आपको बता दें कोयंबटूर में दिवाली से पहले एक मंदिर के बाहर एक कार में एलपीजी सिलेंडर फटने से बम जैसा धमाका हुआ था, तब से इसकी जांच चल रही है। धमाके को लेकर आतंक की बड़ी साजिश बताई जा रही थी।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कोयंबटूर कार सिलेंडर विस्फोट मामले में तमिलनाडु में कई स्थानों पर छापेमारी की

एलपीजी सिलेंडर के बाद मुबिन संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मर गया था। पुलिस के अनुसार मुबिन एक इंजीनियरिंग स्नातक था। एनआईए के अधिकारियों ने उससे 2019 में आतंकी संपर्कों को लेकर पूछताछ की थी। उसका नाम इस धमाके के मुख्य आरोपियों में नामजद किया गया है।

Tags:    

Similar News