मप्र में ढ़ाई हजार से ज्यादा अहाते बंद

भोपाल मप्र में ढ़ाई हजार से ज्यादा अहाते बंद

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-04 08:00 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्य प्रदेश की आबकारी नीति में शराब दुकानों के अहातों को बंद करने का प्रावधान किया गया है। नीति लागू होने के बाद राज्य में कुल 2611 अहाते बंद कराए जा चुके हैं। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि अहाते बंद करने का आबकारी नीति में फैसला किया गया था। मुझे बताते हुए खुशी है कि उसको इंप्लीमेंट कर दिया। राज्य में शराब के कुल मिलाकर 2611 अहाते बंद कर दिए गए हैं।

आबकारी नीति के प्रावधानों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि धर्म स्थल, स्कूल इत्यादि के 100 मीटर के रेडियस में जो दुकाने आती थी ऐसी 232 दुकानें भी वहां से हटा दी गई हैं। हमने आबकारी नीति में जो तय किया था उसको हम लोगों ने इंप्लीमेंट कर दिया।

ज्ञात हो कि राज्य में एक अप्रैल से नई आबकारी नीति प्रभावकारी हुई है, इस नीति के प्रावधानों के मुताबिक कदम उठाए जा रहे हैं। बीते कुछ दिनों से राज्य में शराब को हतोत्साहित करने को लेकर जिरह जारी थी, इसी के चलते पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने तो आंदोलन तक छेड़ दिया था। शराब दुकान पर पत्थर और गोबर चलाया था साथ ही अहाते के पास गाय भी बांध दी थी।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News