पीएम मोदी की मां को साड़ियां भेंट करती थीं ममता बेनर्जी, निधन की खबर सुन जताया दुख, पीएम मोदी से कहा 'थोड़ा आराम कर लीजिए'

हीरा बा को श्रद्धांजलि पीएम मोदी की मां को साड़ियां भेंट करती थीं ममता बेनर्जी, निधन की खबर सुन जताया दुख, पीएम मोदी से कहा 'थोड़ा आराम कर लीजिए'

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-30 11:33 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी वहां पर मौजूद थीं। उन्होंने पीएम मोदी की मां हीराबेन के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि वह न सिर्फ आपकी मां थी, बल्कि हमारी भी मां थीं। 

30 दिसंबर को पीएम मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के लिए कोलकाता पहुंचने वाले थे। लेकिन शुक्रवार की सुबह को उनकी मां हीराबेन का निधन हो गया। इस वजह से वे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएं और उन्होंने इस कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया। 

सीएम ममता ने कही ये बातें

पीएम मोदी का धन्यवाद देते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि , "पश्चिम बंगाल की जनता की ओर से हमें यह अवसर देने के लिए मैं आपको बहुत-बहुत धन्यावाद देती हूं। यह आपके लिए एक दुखद दिन है। वह आपकी (पीएम मोदी) ही मां नहीं बल्कि वह हमारी भी मां है। ईश्वर आपको अपना काम जारी रखने के लिए  शक्ति दें, लेकिन आप कृपया आराम कर लीजिए।"

सीएम ममता बनर्जी ने आगे कहा कि, "मुझे नहीं पता है कि मैं आपके और आपके परिवार के प्रति अपनी संवेदना कैसे व्यक्त करूं। यह आपके लिए इतना दुखद दिन है, लेकिन आपने फिर भी इस कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया। यह एक सम्मान की बात है। आप वास्तव में अपने काम के जरिए अपनी मां का सम्मान कर रहे हैं।"  

गौरतलब है कि राजनीतिक विरोधों को भुलते हुए ममता बनर्जी को कई मौके पर देखा गया है कि वे पीएम मोदी के लिए साड़ियां भेजा करती थीं। यह राजनीतिक में एक अच्छा और नायाब उदाहरण है। जो कि राजनीतिक में काफी कम देखने को मिलता है। उधर कार्यक्रम में शुक्रवार को एक ऐसा भी मौका आया, जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने मंच पर बैठने से इनकार कर दिया। जहां हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जानी थी। दरअसल, रेलवे स्टेशन पर आई भीड़ का एक वर्ग द्वारा की गई जोरदार नारेबाजी से ममता बनर्जी परेशान दिखीं। अश्विनी वैष्णव और राज्यपाल सी.वी.आनंद बोस ने ममता बनर्जी को शांत करने की कोशिश की। जिसके बाद ममता बनर्जी मंच के सामने कुर्सी पर बैठ गईं। 

Tags:    

Similar News