मप्र के मुख्य सचिव बैंस को छह माह का मिला एक्सटेंशन

भोपाल मप्र के मुख्य सचिव बैंस को छह माह का मिला एक्सटेंशन

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-30 09:30 GMT
मप्र के मुख्य सचिव बैंस को छह माह का मिला एक्सटेंशन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को छह माह की सेवावृद्धि मिल गई है और अब वे 31 मई 2023 तक मुख्य सचिव की जिम्मेदारी का निर्वाहन करेंगे। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होने वाले थे और एक्सटेंशन के साथ आगामी छह माह तक इस पद पर बने रहेंगे।

केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नौ नवंबर को एक प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था, जिसके आधार पर सेवावृद्धि दी गई है। केंद्र सरकार से सेवा वृद्धि का आदेश जारी होने के बाद मुख्य सचिव बैंस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और चौहान ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी।

 (आईएएनएस)

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News