उत्तरप्रदेश के गाजीपुर से बीएसपी के सांसद अफजाल अंसारी की लोकसभा सदस्यता खत्म, गैंगस्टर मामले में मिली थी सजा

सांसद सजा और सदस्यता उत्तरप्रदेश के गाजीपुर से बीएसपी के सांसद अफजाल अंसारी की लोकसभा सदस्यता खत्म, गैंगस्टर मामले में मिली थी सजा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-01 14:18 GMT
उत्तरप्रदेश के गाजीपुर से बीएसपी के सांसद अफजाल अंसारी की लोकसभा सदस्यता खत्म, गैंगस्टर मामले में मिली थी सजा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के गाजीपुर से बीएसपी के सांसद अफजाल अंसारी की लोकसभा सदस्यता खत्म हो गई। आपको बता दें शनिवार को सांसद अफजाल अंसारी को गाजीपुर की MP/MLA कोर्ट ने गैंगस्टर मामले में 4 साल  और एक लाख का जुर्माना की सजा  सुनाई थी। सजा सुनाए जाने के 56 घंटे बाद उनकी सांसद सदस्यता रद्द कर दी गई।

आपको बता दें अंसारी भाइयों पर गैंगस्टर एक्ट का ये मामला 2007 में कृष्णानंद राय की हत्या के दो साल बाद दर्ज किया गया था। केस में राय की हत्या के बाद हुई आगजनी और कारोबारी नंद किशोर रुंगटा की अपहरण-हत्या को आधार बनाया गया था। कृष्णानंद राय की हत्या मामले में कोर्ट अंसारी भाइयों को बरी कर चुका है। 23 सितंबर 2022 को दोनों भाई पर गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोप तय हुए थे। इस मामले में 15 अप्रैल को फैसला आना था। हालांकि जज के छुट्‌टी पर जाने से सुनवाई टल गई थी।

आपको बता दें अफजाल हत्या के आरोप में कोर्ट से बरी होने के बाद गैंगस्टर मामले के खिलाफ हाईकोर्ट गए थे जहां से उसे राहत नहीं मिली थी। 

 

Tags:    

Similar News